खानपुर (झालावाड़) 11अक्टूबर। बालाजी एजूकेशन ट्रैनिंग सैंटर बालाजी हाउस केशर विहार कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन केक काटकर किया गया जिसमें सभी उपस्थित बालिकाओ का स्वागत सम्मान किया गया बालाजी एजूकेशन ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकू सुमन ने बताया की सभी महिलाओं व बालिकाओं हम सब को मिलकर इस दिन को पर्व की तरह मनाकर बेटियों के स्वाभिमान एवं सशक्तिकरण के लिए संकल्प दिलाया व बालिकाओं को उन विचारों परंपराओं और कुरूतियो को त्यागने चाहिए जिनसे महिलाओ व बालिकाओं के प्रति भेदभाव पनपता है एवं जिन घरों में बेटियों का सम्मान होता है वह घर स्वर्ग के समान होता है एवं आने वाले समय में बालिकाओं को डिजिटल एजूकेशन सोशल मीडिया के माध्यम से आय कैसे प्राप्त करें की जानकारी दी गई एवं भारत सरकार एव राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही कोशल विकास से जुड़ी हुई सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बालाजी ग्रुप के नवीन राठौर ,गायत्री मीणा,ललिता बैरवा, पल्लवी चौधरी, आसिया मंसूरी, परीता मीणा सहित सभी छात्राएं उपस्थित रही।।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
Rajasthan:उदयपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा, 5 युवकों की दर्दनाक मौत
November 22, 2024
2:18 pm
IND vs AUS test: बुमराह के कंधों पर अब भारत की जीत की उम्मीदें, 3 विकेट झटक कर करायी वापसी
November 22, 2024
2:12 pm
IND vs AUS 1st Test: भारतीय शेर, पर्थ में ढेर, 150 रनों पर सिमटी पहली पारी
November 22, 2024
12:58 pm