नरव्हील क्लब बारां ने राजकीय महाविद्यालय ,बारां में नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया जिसमें कॉलेज के लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष सुलेखा जैन ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराना तथा पर्यावरण संरक्षण द्वारा किस प्रकार वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाया जा सकता है ,के बारे में भी जानकारी देना है।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन करके किया गया। सभी मंचासिन अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इनर व्हील प्रार्थना शिल्पा गर्ग और दिव्या जैन द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि बीकानेर से पधारे रिटायर्ड प्रोफेसर डॉक्टर रामस्वरूप जी गहलोत तथा विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रिंसिपल श्री के.एम मीना सर रहे।
अध्यक्षीय भाषण में सुलेखा जैन ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया और कहा कि अगर युवा नशे से दूर रहेगा तो एक अच्छे समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकेगा। यह भी बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखकर हम स्वास्थ्यवर्धक जीवन यापन कर सकतें हैं। नशा मुक्ति पर वक्ता डॉ मनोज सिंगोरिया, एन.एस.एस के श्री मनोज नागर ने कहा की अच्छे घर परिवारों के बच्चे भी नशे की लत में फंसकर अपना समय, पैसा और जीवन सभी बर्बाद कर रहे हैं।अगर दृढ़ शक्ति हो तो इस लत से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही ऐसी दवाइयां के बारे में भी जानकारी दी जिनके उपयोग से नशे को छोड़ा जा सकता है।
पर्यावरण संरक्षण पर वक्ता श्री गोविंद सिंह जी मीणा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। खान पान की चीजों पर छिड़क जाने वाले केमिकल्स से, मानव जीवन के साथ-साथ ही पशु और पक्षियों पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है।
मुख्य अतिथि डॉ रामस्वरूप जी गहलोत तथा के.एम मीणा सर ने भी दोनों विषयों पर अपने विस्तृत विचार प्रकट किये और कहां की नशे से कैंसर और लीवर सिरोसिस जैसी कई बीमारियां होती है और नशेड़ी अपनी जान गवा देता है। यह भी बताया कि दूषित पानी से किस प्रकार फल और सब्जियों को सींचा जाता है, जिसका दुष्प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। क्लब सचिव कृष्ण राठौड़ ने बताया कि नशा मुक्ति पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई,जिसमें हिस्सा लेने वाली सभी विद्यार्थियों को उपहार दिए गए।
पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच में किया गया। जज की भूमिका बिंदु मारु और चारु गुप्ता ने निभाई। जिसमें प्रथम स्थान मुस्कान चैधरी,द्वितीय स्थान राजश्री नागर तथा तृतीय स्थान रवीना ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए और भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मंच संचालन श्रीमती चित्रा जैन ने किया।
शिविर प्रभारी अनीता जी सेठी रही। अंत में सचिव कृष्णा राठौड़ ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुधा गोयनका, शिल्पा गर्ग, दिव्या जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : देश प्रेम के गीत और सारिका सिंह के मेलोड़ी गीतों पर झूमें दर्शक