बूंदी 12 अक्टूबर। विश्व गठिया दिवस के अवसर पर गुरुवार को बालचंदपाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में गठिया निवारण & जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गठिया रोग से पीड़ित 56 रोगियों का पंजीकरण कर उपचार शुरू किया गया। चिकित्सालय प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि गठिया/आर्थराइटिस आधुनिक जीवनशैलीजन्य रोग है, जिससे शरीर के विभिन्न जोड़ों में दर्द & सूजन आ जाती है, जिससे रोगी को दैनिक क्रियाओं को करने में भी परेशानी होती है। स्वस्थजीवनशैली, योग प्रणायाम & व्यायाम को अपनाकर गठिया से बचा जा सकता है। पंचकर्म चिकित्सा भी गठिया/आर्थराइटिस के उपचार में काफी कारगर है & त्वरित राहत प्रदान करती है, जिसके चलते स्थानीय रोगियों के अलावा दूर दराज से भी रोगी बूंदी के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में आकर अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र बूंदी में इस वर्ष अब तक 5 राज्यों के 16 जिलों के 7227 रोगी उपचारित हो चुके हैं । यहां पंचकर्म के एकांग सर्वांग अभ्यंग स्वेदन, नाड़ी स्वेदन, पीपीएस, बस्तिकर्म, सिरावेध के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों द्वारा गठिया रोगियों का प्रभावी उपचार किया जा रहा है।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
धार्मिक आयोजन संस्कृति के संवाहक – बेढ़म
November 4, 2024
3:38 pm
प्रभु दयाल पान्होरी बने डीग जिले के प्रमुख सदस्य
November 4, 2024
3:36 pm
न्यायालय के माध्यम से भव्य श्री कृष्ण जन्मभूमि से अतिक्रमण अवश्य हटेगा – दुर्ग विजय सिंह शाक्य
November 4, 2024
3:33 pm