बूंदी 12 अक्टूबर। विश्व गठिया दिवस के अवसर पर गुरुवार को बालचंदपाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में गठिया निवारण & जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गठिया रोग से पीड़ित 56 रोगियों का पंजीकरण कर उपचार शुरू किया गया। चिकित्सालय प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि गठिया/आर्थराइटिस आधुनिक जीवनशैलीजन्य रोग है, जिससे शरीर के विभिन्न जोड़ों में दर्द & सूजन आ जाती है, जिससे रोगी को दैनिक क्रियाओं को करने में भी परेशानी होती है। स्वस्थजीवनशैली, योग प्रणायाम & व्यायाम को अपनाकर गठिया से बचा जा सकता है। पंचकर्म चिकित्सा भी गठिया/आर्थराइटिस के उपचार में काफी कारगर है & त्वरित राहत प्रदान करती है, जिसके चलते स्थानीय रोगियों के अलावा दूर दराज से भी रोगी बूंदी के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में आकर अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र बूंदी में इस वर्ष अब तक 5 राज्यों के 16 जिलों के 7227 रोगी उपचारित हो चुके हैं । यहां पंचकर्म के एकांग सर्वांग अभ्यंग स्वेदन, नाड़ी स्वेदन, पीपीएस, बस्तिकर्म, सिरावेध के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों द्वारा गठिया रोगियों का प्रभावी उपचार किया जा रहा है।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
ना पंत ना विराट ये खिलाडी जडेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक, माइकल क्लार्क ने कर दी बडी भविष्यवाणी
December 25, 2024
7:20 pm
नासा के आर्टेमिस मिशन में देरी, 2026-2027 में हो सकते हैं मानवयुक्त मून मिशन
December 25, 2024
7:13 pm
Redmi Turbo 4 Pro: 7,500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आने की संभावना
December 25, 2024
7:11 pm