बून्दी 14अक्टूबर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला बैठक की अखाड़े के बालाजी मंदिर परिसर में जिला अध्यक्ष नंदलाल वर्मा की अध्यक्षता और प्रांत संपर्क प्रमुख युधिष्ठिर हाडा के सानिध्य में सम्पन्न हुई। प्रांत संपर्क प्रमुख युधिष्ठिर हाडा ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों योजना तैयार करवाई। बैठक का संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक लकी चोपड़ा ने। विहिप जिला मंत्री संजय नागर ने आचार पद्धति के साथ बैठक की शुरूआत करवाई।। बूंदी जिले के सभी 10 प्रखंडों की मासिक प्रखंड बैठक की तारीख निर्धारित करवा कर कार्यकर्ताओं को आगामी उत्सव व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।
बजरंग दल जिला संयोजक लकी चोपड़ा ने बताया कि विजयदशमी के दिन बजरंग दल द्वारा 24 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक हर खंड प्रखंड गांव नगर में बजरंग दल द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम करवाया जाएगा। जिला अध्यक्ष नंदलाल वर्मा ने शिव मेहरा दबलाना को बजरंग दल बूंदी का जिला सहसंयोजक मनोनीत किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख चंद्र सिंह राजावत, जिला कोषाध्यक्ष कपूरचंद जैन, जिला मिलन केंद्र प्रमुख बृजेश राठौर, जिला धर्म प्रशिक्षण प्रमुख जगदीश मीणा, जिला गोरक्षा प्रमुख मनोज सेन, कुलदीप वाधवा, नगर मंत्री परमेंद्र राणावत, ऋतुराज सुमन, पवन गौतम, दुर्गेश जांगिड़, हीरालाल सेन, भंवरलाल जांगिड, कृष्णामुरारी गुर्जर, सीताराम गुर्जर, पारस जांगिड़, जितेंद्र केवट, विपुल सेन मौजूद रहे।