कोटा 14 अक्टूबर। गाड़ी संख्या 12968 अप जयपुर-चेन्नई सुपरफास्ट दिनांक 14 अक्टूबर को रात 02:18 बजे लूनी रिचा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन के पीछे से तीसरे जनरल कोच के पहियों के पास से चिंगारी निकलता देख इसकी सूचना ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर महेश मीना ने तुरंत अगले स्टेशन महिदपुर के स्टेशन मास्टर आर पी मीणा को दी। जिस पर तत्काल कारवाई करते हुए समय 02/24 रेलवे स्टेशन महिदपुर से थ्रू पास होते समय चेक किया तो उक्त गाड़ी के उक्त जनरल कोच के दोनो व्हील के मध्य आग की चिंगारी एवम् अधिक धुआं दिखाई देने पर गाड़ी के गार्ड एवम चालक से सम्पर्क कर गाड़ी को खड़ा कर महिदपुर पॉइंटेसमेंन सौरव भटेरा, विक्रम और आरपीएफ हेड कांस्टेबल रामराज मीना के द्वारा अग्निशामक का उपयोग कर आग को बूझाकर गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रेल कर्मचारियों की सतर्कता से एक संभावित अनहोनी घटना बच गई।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
धार्मिक आयोजन संस्कृति के संवाहक – बेढ़म
November 4, 2024
3:38 pm
प्रभु दयाल पान्होरी बने डीग जिले के प्रमुख सदस्य
November 4, 2024
3:36 pm
न्यायालय के माध्यम से भव्य श्री कृष्ण जन्मभूमि से अतिक्रमण अवश्य हटेगा – दुर्ग विजय सिंह शाक्य
November 4, 2024
3:33 pm