बूंदी 14अक्टूबर। बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में नियमित स्वर्णप्राशन/ आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा उनकी रोगप्रतिरोधकक्षमता & मेधाशक्ति स्तर में भी काफी वृद्धि हो रही है। चिकित्सालय प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि स्वर्णप्राशन आयुर्वेद शास्त्रों में वर्णित स्वर्णभस्मयुक्त औषधि है, जिसके नियमित सेवन से जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों को चिकित्सकीय निर्देशन में सेवन कराया जाता है, जिससे कि बच्चों की इम्यूनिटी & आईक्यू लेवल बढ़ता है तथा सर्वांगीण विकास होता है। आरोग्य समिति & भामाशाहों के सहयोग से चिकित्सालय में पिछले 48 महीनों से हर माह पुष्यनक्षत्र पर स्वर्णप्राशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे हर माह लगभग 2000 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं तथा बच्चों में हो रहे सकारात्मक परिणामों का चिकित्सकीय अध्ययन भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पिछले 6 माह से जरूरतमंद बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए हर मंगलवार & शुक्रवार को भी नियमित रूप से स्वर्णप्राशन औषधि पिलाई जा रही है। रविवार नवरात्रि से स्वर्णप्राशन महाभियान की शुरुआत होगी, जिसमें प्रतिदिन बच्चों को स्वर्णप्राशन औषधि पिलाई जाएगी & जरूरतमंद बच्चों को घर के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी। महाभियान धन्वंतरि जयंती 10 नवंबर तक चलेगा।
जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में स्वर्णप्राशन से सैंकड़ों बच्चों का हो रहा सर्वांगीण विकास, नवरात्रि 15 अक्टूबर से होगी स्वर्णप्राशन महाभियान की शुरुआत…..
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
Rajasthan:उदयपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा, 5 युवकों की दर्दनाक मौत
November 22, 2024
2:18 pm
IND vs AUS test: बुमराह के कंधों पर अब भारत की जीत की उम्मीदें, 3 विकेट झटक कर करायी वापसी
November 22, 2024
2:12 pm
IND vs AUS 1st Test: भारतीय शेर, पर्थ में ढेर, 150 रनों पर सिमटी पहली पारी
November 22, 2024
12:58 pm