Search
Close this search box.

शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु कटिबद्ध है बून्दी पुलिस

• आगामी विधानसभा चुनावो के मध्यनजर आदर्श आचार सहिंता के तहत अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो तस्करो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

• अवैध देशी व अग्रेजी शराब के 16 बोतल 55 बियर बोतल तथा 295 पव्वे देसी व अग्रेजी शराब,24 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब जप्त कर शराब भट्टीया तथा 150 लीटर वाश नष्ट कर आरोपियो को किया गिरफ्तार

• 2 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा व 630ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी गिरफ्तार

• विधानसभा चुनावो को लेकर पुलिस थाना दबलाना ,नैनवा , गैन्डोली, नमाना, तालेड़ा की प्रभावी कार्यावाही

बूंदी 14 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कानुन व्यवस्था एवं शान्ति पुर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये दिशानिर्देशो तथा आदर्श आचार सहिंता की पालना में बून्दी जिला पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब तस्करी फरार वारन्टीयो तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सक्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार कस्वां के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर वृताधिकारीगण के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना दबलाना, नैनवा व गैण्डोली द्वारा गठित टिम द्वारा कार्यावाही कर भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया अवैध देशी व अंग्रेजी शराब की कुल 16 बोतल, 55 बियर बोतल तथा 212 पव्वे देसी व अंग्रेजी शराब तथा 24 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब जप्त कर शराब भट्टीया तथा 150लीटर वाश नष्ट कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया

पुलिस थाना दबलाना द्वारा कार्यावाही करते हुये अवैध शराब 23 केन KING FISHER बियर 500 एमएल 16 KING FISHER बियर 330 एमएल 4 बोतल ROYAL STAGE 750 एमएल, 10 MCD RUM क्वार्टर 180 एमएल, 12 बोतल EPISODE, 16 बीयर TUBORG, 33 पव्वे घूंघरू देशी सादा मदिरा 180 एमएल 37 पव्वे आरएमएल 180 एमएल, 32 पव्वे OLD MONK RUM 30 पव्वे देषी सादा मंदिरा 180 एमएल 40 UP जम कर मुल्जिम ओम सिंह को गिरफ्तार किया तथा 630 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में पुलिस थाना नैनवा द्वारा कार्यावाही करते हुये मुलजिम राहुल पुत्र भवरलाल निवासी नाहरगंज थाना करवर जिला बून्दी को गिरफ्तार कर कब्जे से 77 पब्वे अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के जप्त किये गये। पुलिस थाना गैन्डोली द्वारा कार्यवाही करते हुये 24 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब जप्त कर शराब भट्टीया तथा 150लीटर वाश नष्ट कर आरोपी नखिम सिंह पुत्र श्री हरिसिंह निवासी मोरखुन्दना थाना गेण्डोली जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थाना नमाना द्वारा कार्यावाही करते हुये आरोपी मोहन लाल पुत्र श्री हजारी लाल उम्र 38 साल निवासी श्रीनगर थाना नमाना जिला बूदी राज. के कब्जे से अवैध शराब 48 पव्वे घुंघरू व 35पब्बे देशी सादा मदिरा कुल 83 पव्वे जप्त कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना तालेड़ा द्वारा नाकाबन्दी कर आरोपी धर्मराज पुत्र मांगीलाल निवासी लादु थाना बसोली जिला बून्दी के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा पाउडर जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत