Search
Close this search box.

चांदी की पालकी में निकले महाराजा अग्रसेन, जयकारों से गूंजा आसमान

-ड्रोन से हुई पुष्पवर्षा, जगह जगह हुआ स्वागत

कोटा, 15 अक्टूबर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में महाराज श्री अग्रसेन की 5148वीं जयंती पर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जो गीता भवन से प्रारम्भ होकर रामपुरा, खाई रोड़, नयापुरा होते हुए स्टेडियम पहुंची। नयापुरा स्थित अग्रसेन सर्किल पर महाराजा की प्रतिमा का विशेष पूजन किया गया।

अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व सचिव रमेश गोयल ने बताया कि शोभायात्रा को विधायक संदीप शर्मा तथा नगर निगम कोटा दक्षिण में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में 18 घोड़े पर सवार महाराज अग्रसेन के राजकुमार के रूप में समाज के 18 युवक चल रहे थे। वहीं महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की झांकियां भी बग्गी में सज धजकर चल रही थी।

संयोजक संजय गोयल, सुरेश अग्रवाल, राजेन्द्र जैन ने बताया कि अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलने की सीख दी।

मार्ग में 51 स्वागत द्वार लगाए गए थे। जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ व आरती उतारी गई। अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल व महामंत्री गजानन्द सिंघल ने बताया कि शोभायात्रा में चांदी की पालकी में महाराज अग्रसेन को विराजित कर विभिन्न मार्गों से सवारी निकाली गई। कुर्ते पजामे दुपट्टा डाले और सतरंगी साफों से सजे नवयुवक महाराजा को चंवर ढूलाते चल रहे थे। महिलाएं चुनरी पहने हुई थी। महाराजा अग्रसेन सोश्यल ग्रुप द्वारा पूरे शोभायात्रा मार्ग पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई।

राजाराम कर्मयोगी ने बताया कि शोभायात्रा में राम मंदिर, भारत के स्वतंत्रता में अग्रवालों का योगदान व मोबाईल के दुष्प्रभाव का संदेश देती 5 झांकियां सजाई गई थीं। अग्रसेन सोश्यल ग्रुप द्वारा रथ यात्रा व छप्पनभोग की झांकी निकाली गई। जो आकर्षक का केंद्र थी। रथ को महिलाऐं खींच कर चल रही थी। श्याम मित्र मंडल द्वारा श्याम बाबा की झांकी सजाई गई। भजन मण्डलियों के साथ कई श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में नृत्य करते हुए चल रहे थे। इस दौरान 18 राजकुमार ध्वजा लेकर बुलेट पर चल रहे थे।

अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की संरक्षक किरण अग्रवाल, किरण गोयल, सुनीता गोयल ने बताया कि शोभायात्रा में सेल्फी विद अग्रसेन जी के अंतर्गत 18 लोगो को चांदी के सिक्के वितरित किए गए।

स्वागत व प्रसाद वितरण
अग्रवाल वैष्णव पंचायत महिला मण्डल की अध्यक्ष शिखा मित्तल व सुनीता गोयल ने बताया कि शोभायात्रा का रामपुरा में महिला मण्डल की ओर से आरती उतारी गई। युवा अध्यक्ष सुमित जैन व महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि स्टेडियम में 111 भामाशाहों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। अग्र आरोही अग्रवाल महिला मंच की संस्थापक शिखा गुप्ता ने बताया कि संस्थान की 40 से अधिक महिलाओं ने परिवार के साथ जुलूस में भाग लिया। अध्यक्ष शालू अग्रवाल ने अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना की।

शोभायात्रा में विधायक सन्दीप शर्मा, डीएफओ सुनील गुप्ता, सुरेन्द्र गोयल विचित्र, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिन्दल, महेश गुप्ता, समाजसेवी विशाल गर्ग, भाजपा नेता विकास शर्मा, डॉ एमएल अग्रवाल, सन्दीप अग्रवाल चाँदीवाला, कमल अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, टीकम खण्डवाले, परमानन्द गर्ग, राजकुमार गोयल, संजय गोयल, सन्तोष गुप्ता, सुनीता गोयल, गजानन्द सिंघल, पूजा मित्तल, गरिमा मोदी, अलका अग्रवाल, सिमी गोयल, नवीन अग्रवाल, सुरेश बंसल, गजानन सिंघल, परेश गुप्ता, प्रमोद मित्तल, किरण अग्रवाल, किरण गोयल, लोकमणि गुप्ता, नरेंद्र गोयल, विनय गोयल, अमित अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, उमा सिंघल, वासुदेव अग्रवाल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, शिखा मित्तल, सरिता जैन, सोनल गुप्ता, संजय जैन, राजकुमार गोयल, सुरेश बंसल, सुरेन्द्र गोयल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत