राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं से पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो सगे भाई सहित एक ममेरा भाई शामिल था। आरोपियों ने एक छात्र की हत्या कर सड़क दुर्घटना में बदलने की योजना बनाई थी. हालांकि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों में से एक ही डॉक्टर के दो बच्चे हैं.
चौमू थाने के SHO प्रदीप शर्मा ने बताया कि हाईवे पर स्कॉर्पियन और बाइक की टक्कर के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर की निगरानी में दिलीप ताखर, यश ताखर और दिलीप जाट को गिरफ्तार किया गया. वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
बताया गया कि एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते दो छात्र गुटों में विवाद चल रहा था। इस मामले में आरोपी दिलीप ताखर दिवंगत बलकेश को सबक सिखाना चाहता था. 11 अक्टूबर की रात आरोपी ने जन्मदिन मनाने की बात कर बलकेश को रिसॉर्ट के बाहर बुलाया. तभी काले रंग की स्कॉर्पियो ने टक्कर मारने की कोशिश की. बलकेश और उसके साथियों ने सीटों पर पथराव किया तो स्कार्पियो का चालक गाड़ी भगा ले गया।
बलकेश और उसके दोस्त बाइक से स्कॉर्पियो का पीछा करने लगे। लेकिन स्कॉर्पियो दूर जा चुकी थी। तभी पीछे से स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मारी. हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक इधर-उधर गिर गए। इस हादसे में सड़क पर पड़े युवक बलकेश को कुचल दिया और बलकेश की शीघ्र ही मृत्यु हो गई। स्कॉर्पियो की टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.