डीग, जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार पुलिस थाना पहाड़ी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई जिसमे पुलिस थाना पहाड़ी की कार्रवाई में 10,000 रूपये का इनामी कुख्यात बदमाश युसूफ के पास से एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया एक अन्य स्थाई गिरफ्तारी वारंटी मुनफैद निवासी झंडीपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ व खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तीन पोकलेन जप्त की गई। पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की अवैध आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी विधिक कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस मय जाप्ता के डीएसटी व क्यूआरटी टीम के योजनाबद्ध तरीके से थाना क्षेत्र पहाड़ी में गांवो में बदमाशों की धरपकड़ हेतु दबिश दी जाकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुख्यात बदमाश युसूफ पुत्र दीनू मेव निवासी गांव कनवाड़ी थाना पहाड़ी को एक अवैध 315 बोर देसी कट्टा 11 जिंदा कारतूस एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी यूसुफ के खिलाफ हत्या, चोरी, गोकशी जैसी गंभीर घटनाओं के पुलिस थाना पहाड़ी, कैथवाड़ा, जुरेहरा, व हरियाणा राज्य के कई पुलिस थाना पर प्रकरण दर्ज है। उक्त आरोपी मेवात क्षेत्र में अपराध के लिए कुख्यात है, जो आज तक कभी भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका था ।आरोपी यूसुफ की गिरफ्तार हेतु डीग एसपी द्वारा 10,000 रूपये का इनाम की घोषणा की हुई है। इसी तरह अन्य प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी मुनफैद पुत्र इलियासी मेव निवासी झंडीपुर पुलिस थाना पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ सयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना पहाड़ी के गांव छपरा में अवैध खनन में प्रयुक्त तीन पोकलेन को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा अवैध खननकर्ताओ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।