मानव समाज के 36 जोड़ों का अंगूठी रस्म, लग्न-टीका व सगाई समारोह सम्पन्न

शाहपुरा न्यूज – मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में कांदेला कृषि फार्म द्वितीय राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा डाबड़ी में 11 वां मानव समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन रस्म पीठाधीश्वर सांगलिया धूणी सीकर के ओमदास महाराज के सानिध्य व संस्थान मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत मेहरानीया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मानव समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सर्व समाज के 36 जोड़ों का पंजियन हुआ। संस्थान के सदस्यों का कहना है की अभी दो – चार दिनों में पंजियन संख्या बढ़कर करीब चार दर्जन होने की सम्भावना है।

मानव जन जागृति संस्थान समिति अध्यक्ष रघुनाथ पाटोदिया ने बताया कि सगाई रस्म के दौरान वर पक्ष में दुल्हे के पिता को साफा पहनाकर व वधु कि माता को चुनरी देकर दोनों पक्षों को एक साथ मेलझोल करवाते हुए आगामी 29 फरवरी को प्रात:काल 08 बजे तक ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की बात कही गई तत्पश्चात सगाई समारोह में वर वधु दोनों को मंच के माध्यम से सामने बुलाकर अंगूठी रस्म अदा कि गई तथा लग्न – टीका कार्यक्रम आयोजन करते हुए नव दाम्पत्य जीवन में बंधने जा रहे वर वधु को ड्रेस वितरण कि गई।

कार्यक्रम समापन के पूर्व सामूहिक रुप से सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर आयोजित समारोह में चार चांद लगा दिए, जिसकी चहूं ओर प्रशंसा हुई। इस दौरान समिति अध्यक्ष सौदागर कांदेला, मेहता एजुकेशनल ग्रुप निदेशक राधेश्याम मेहता, भामाशाह जी.सी. लाखीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया, रामावतार वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, मुकेश स्वामी, राजेन्द्र चौहान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत