बिदारा के रामदेव मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन

शाहपुरा न्यूज – उपखण्ड शाहपुरा के ग्राम बिदारा में शुक्रवार रात्रि को सैकड़ों वर्ष पुराने रामदेव जी महाराज मंदिर पर पुजारी फूलचंद बनवाल के सानिध्य में भजन संध्या कार्यक्रम हुआ। भजन संध्या में गायक कलाकार विजय रोशन एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी। विजय रोशन ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारम्भ किया। प्रभु दयाल ब्रजवाल वरिष्ठ, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने बताया कि प्रसिद्ध गायक कलाकार नाथूसिंह शेखावत के शिष्य गायक विजय रोशन ने रामदेव जी महाराज के भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

गायक कलाकार हेमराज वर्मा,बबलू नैनावत,हेमराज सैनी, महिपाल, श्याम लाल योगी आदि गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। गायक कलाकारों का साफा, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया,इस दौरान मंदिर में भव्य झांकी भी सजाई गई। भजन संध्या देर रात तक चली उसके बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। भजन संध्या में अहमदाबाद, दिल्ली,जयपुर आदि स्थानों के भक्त शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व वार्डपंच प्रभुदयाल बुनकर,सुवालाल बुनकर, मूलचंद, गुलाब, मदन, रमेश चन्द्र, धुणीलाल, रामनारायण बुनकर, बनवारी लाल, मुकेश, विजय, रोहिताश, राजकुमार, रणवीर, कमल, सचिन बुनकर, आशुतोष, अंकित, कोमल ब्रजवाल, रेशम ब्रजवाल, सुमन, छाया सहित कई भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत