रोटरी क्लब कोटा नार्थ के गरबा रास 2023 का भव्य आयोजन

कोटा 22 अक्टूबर। रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ की ओर से शुक्रवार की शाम एक लॉन में ‘गरबा रास ’ का आयोजन किया गया। इसमें गुजराती एवं राजस्थानी गीतों पर लोग देर रात तक झूमते रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी गवर्नर प्रज्ञा मेहता जी, क्लब अध्यक्ष रवि सिन्हा एवं सचिव प्रवीण गुप्ता ने किया।

डांडिया उत्सव में महिलाओं और युवतियों ने गरबा और डांडिया नृत्य कर देवी मां को रिझाते हुए शक्ति की भक्ति की एवं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।महाआरती की गई। डांडिया इवेंट में आए जोड़ों के बीच सर्वश्रेष्ठ कपल , ड्रेस, डांस एवं सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मन्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोगों ने इसका न सिर्फ लुत्फ उठाया बल्कि सराहना भी की।

डांडिया के इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को परखने के लिए जज के रूप में श्रीमती सरंजना सक्सेना, श्रीमती मीता चौधरी एवं श्रीमती नेहा जैन ने शिरकत की एवं क्लब द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती विजेता सिन्हा एवं श्रीमती शिवानी गुप्ता ने सभी मेहमानो एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत किया एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों के सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत