अवैध गतिविधियों मे लिप्त असामाजिक तत्वो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर भारी मात्रा मे अवैध विस्फोटक सामग्री अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी गिरफ्तार

> पुलिस थाना करवर द्वारा आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 ग्राम 44 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जप्त

> पुलिस थाना नैनवा द्वारा 50 पव्वे अवैध देसी शराब तथा भारी मात्रा मे अवैध विस्फोटक सामग्री तथा परिवहन में प्रयुक्त एक ईको कार जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

> पुलिस थाना हिण्डोली व एफएसटी टीम द्वारा सयुक्त नाकाबन्दी कर शराब से भरे हुये ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया।

> पुलिस थाना करवर, नैनवां, हिण्डोली की प्रभावी कार्यवाही

बूंदी 24 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कानुन व्यवस्था एवं शान्ति पुर्ण एवं निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने हेतु निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये दिशानिर्देशो तथा आदर्श आचार सहिंता की पालना में बून्दी जिला पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव के निर्देशन अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब तस्करी फरार वारन्टीयो तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सक्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार कस्वां के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर समस्त वृताधिकारीगण के सुपरविजन मे समस्त थानाधिकारियो द्वारा टीमे गठित कर विशेष अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रो मे कार्यवाही कर संदिग्ध वाहनो को चैक किया गया.

नैनवा थाना पुलिस टीम ने गस्त व अवैध कार्य चैकिंग के दौरान FST टीम की सुचना पर मुल्जिम घाँसीलाल पुत्र श्री भैरूलाल उम्र 50 साल निवासी दुगारी थाना नैनवा जिला बून्दी के कब्जे से अवैध देशी शराब के कुल 55 पव्वे बरामद किये गये पुलिस टीम व FST टीम की संयुक्त नाकाबन्दी के दौरान पुलिस टीम ने भारी मात्रा मे अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखे, व परिवहन में प्रयुक्त एक मारुति ईको कार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना करवर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 15 ग्राम 44 मिलीग्राम स्मैक बरामद तथा परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जप्त कर कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना हिण्डोली व एफएसटी टीम किशोरपुरा टोल प्लाजा हिण्डोली जिला बून्दी पर दौराने नाकाबंदी वाहन RJ-02- GA-6406 को रुकवाकर चैक किया तो वाहन में 475 कार्टून अग्रेजी शराब भरी हुई, जिसमें 75 कार्टून 750 एमएल 8 पीएम विस्की के 120 कार्टून 750 एमएल 8 पीएम विस्की के 200 कार्टून 180 एमएल 8 पीएम विस्की के, 25 कार्टून 750 एमएल ग्रेन बोडका के 20 कार्टून 375 एमएल ग्रेन वोडका के, 35 कार्टून 180 एमएल ग्रेन वोडका के मिले उक्त वाहन के चालक श्री बद्री लाल पुत्र श्री विरधी लाल निवासी गुहा नाथावत् पुलिस थाना सदर जिला बून्दी से वाहन के कागजात मांगे तो उसके पास वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र नही होने पर वाहन को 207 एम. एवी. एक्ट में मौके जप्त किया गया वाहन में भरी हुई शराव के संबंध में कार्यवाही हेतु आबकारी अधिकारीयों को सूचित किया गया.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत