बूंदी 26 अक्टूबर। इस वर्ष आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि के अवतरण दिवस धनतेरस/धन्वंतरि जयंती 10 नवंबर को अष्टम आयुर्वेद दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा । राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के पीएमओ एवं पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार अष्टम आयुर्वेद दिवस “आयुर्वेद हर दिन एवं सभी के लिए” की थीम पर मनाया जायेगा। इसके आयोजनों की श्रृंखला में बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में 12 अक्टूबर से धन्वंतरि जयंती तक प्रतिदिन चिकित्सा & स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों की इम्यूनिटी & आईक्यू लेवल बढ़ाने तथा सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिदिन स्वर्णप्राशन/आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन शिविर, जटिल एवं कष्टसाध्य रोगियों (स्पोंडाइलोसिस, सिएटिका फ्रोजन शोल्डर, वेरिकोज वैन, न्यूरोमस्कुलर डिजिज ओस्टियोआर्थराइटिस, गठिया/आमवात आदि) के लिए 30 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अब तक 635 रोगियों का उपचार किया जा चुका है। इसी श्रृंखला में आमजन की इम्यूनिटी बढ़ाने व मौसमी बिमारियों से बचाने के लिए शनिवार 28 अक्टूबर से प्रतिदिन चिकित्सालय में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर पिलाया जायेगा।
” हर दिन एवं सभी के आयुर्वेद ” की थीम पर मनाया जायेगा अष्टम आयुर्वेद दिवस
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
Samsung Galaxy S25 vs iPhone 16: कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर?
January 24, 2025
11:28 am
जोधपुर में अंतरधार्मिक विवाह पर बवाल: ‘लव जिहाद’ एंगल पर बवाल, विश्व हिंदू परिषद की एंट्री
January 24, 2025
11:00 am
बीकानेर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जाह्नवी मोदी का अपहरण नहीं, प्रेम विवाह: किडनैपिंग केस में नया मोड़
January 24, 2025
10:53 am