आरपीएफ कोटा की टीम ने राजधानी एक्सप्रेस में 10.700 किलो सोना पकड़ा

-6.61 करोड़ कीमत का सोना एवं 26 लाख नगद किया बरामद

कोटा 27 अक्टूबर। मिशन सतर्क के तहत रेल सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से कार्य कर अनैतिक गतिविधियों के विरूद्ध नियमित कार्यवाई कर रहे है जोकि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सराहनीय है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक कोटा मनीष तिवारी के मागदर्शन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त ए नवीन कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 26 अक्टूबर को रेल सुरक्षा बल की अपराध खुफिया शाखा कोटा टीम के निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में बड़ी कार्यवाई करते हुए उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंदेल, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप सिसोदिया, आरक्षक ओम प्रकाश दुवेश, आरक्षक शीशराम गुर्जर एवं आरक्षक विकास कुमार द्वारा गाड़ी क्रमांक 12954 राजधानी एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन से कोटा मध्य चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में 02 व्यक्तियों व 01 उनके सहयोगी को लगभग 10.700 किलोग्राम सोना जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 6,61,59,050/- रूपये व 26,00,000/- रूपये नकदी बरामद किया अर्थात कुल 6,88,59,050 रूपये कीमती सोना एवं नगद सहित बरामद हुआ ।

पकड़े गये तीनो आरोपियों के नाम क्रमशः दिलीप भाई, निवासी-महाराष्ट्र, प्रीतेश कुमार, निवासी- राजस्थान व जितेन्द्र, निवासी-महाराष्ट्र है। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर निदेशक (अन्वेषक), कोटा को सुपुर्द किया गया है। कुल क़ीमत का निर्धारण इनकम टैक्स विभाग कोटा के अधिकारी बी.एल.मीना के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा वैल्यूएशन किया गया।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत