• हिण्डोली पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सयुक्त कार्यवाही करते हुये 1 करोड़ रुपये अनुमानत कीमत की 9408 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जप्त
• पुलिस थाना डाबी द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हये 40 पेटी (1920 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानत किमत 8,00,000रुपये मय परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक जप्त किया गया ।
• पुलिस थाना लाखेरी द्वारा विशेष नाकाबन्दी अभियान के तहत एक संदिग्ध वाहन मे सवार व्यक्ति के पास से 7,50,000 रुपये की नगदी बरामद परिवहन मे प्रयुक्त वाहन जप्त कर चालक गिरफ्तार
• पुलिस थाना नमाना की अवैध खनन के विरुद्ध बडी कार्यवाही भारी मात्रा मे अवैध खनन मे प्रयोग मे लिये जाने वाले उपकरण जप्त नमाना थाना क्षैत्र के ग्वार गावं मे अवैध खनन कर रहे पप्पु निवासी बिजोलिया को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 हाइड्रा मशीन, 1 क्रेन, 1 ट्रेलर, 1 स्वराज ट्रेक्टर मय कम्प्रेशर मशीन, 1 जनरेटर, 1 कटर मशीन के जप्त किया गया ।
• पुलिस थाना के. पाटन द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध बजरी परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर ट्रोली जप्त तथा पत्थरो से भरी हुयी 6 ट्रेक्टर ट्रोली जप्त की गई
• पुलिस थाना दबलाना द्वारा कार्यवाही करते हुये राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर ले जा रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार। तथा शंकर पुरा गावं मे अवैध हथकड शराब तैयार करने के उपकरण मय शराब के जप्त कर भारी मात्रा मे वाष्प नष्ट की गई । तथा आपरेशन शिकंजा के तहत काफी समय से फरार चल रहे 2 वारन्टीयो को किया गिरफ्तार
• पुलिस थाना कोतवाली की कार्यावाही अवैध पत्थर परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर ट्रोली जप्त कर आरोपी गिरफ्तार तथा एक ओर अन्य प्रकरण मे अवैध हथियार विक्रय करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार।
• पुलिस थाना इन्द्रगढ द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 71 बीयर बोतल , 05 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब तथा 96 पव्वे अवैध देशी शराब मय 1220 रुपये बिक्री राशी के आरोपी गिरफ्तार
• पुलिस थाना नैनवा की अवैध बजरी माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही अवैध बजरी से भरा हुआ एक12 चक्का ट्रक जप्त कर आरोपी गिरफ्तार।
बूंदी 30अक्टूबर । आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कानुन व्यवस्था एवं शान्ति पुर्ण एवं निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने हेतु निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये दिशानिर्देशो तथा आदर्श आचार सहिंता की पालना में बून्दी जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया की अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब तस्करी, अवैध खनन, फरार वारन्टीयो तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सक्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर समस्त वृताधिकारीगण के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना हिण्डोली डाबी, लाखेरी, नमाना, दबलाना, कोतवाली , नैनवा द्वारा टीमे गठित कर विशेष अभियान के दौरान कार्यावाही कर भारी मात्रा मे नगदी, अवैध शराब व अवैध खनन मे प्रयोग मे लिये जाने वाले उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हिण्डोली व डीएसटी टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये फालेण्डा चौराया ग्राम देवजी का थाना मे सूचना के मुताबिक एक अवैध शराब की दुकान मे से विभिन्न ब्राण्ड की 9408 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया, जप्त शूदा अवैध शराब की बाजार कीमत 1 करोड रुपये की है। पुलिस थाना डाबी द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये 40 पेटी (1920 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के मय परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक जप्त किया गया ।
पुलिस थाना लाखेरी द्वारा विशेष नाकाबन्दी अभियान के तहत एक संदिग्ध वाहन को चैक किया तो वाहन मे सवार मुन्ना पुत्र रज्जाक के कब्जे से 750000 रुपये मिले जिसमे पुछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नही देने से रुपये मिलना संदिग्ध प्रतित होने से 750000रुपये को जप्त किया गया ।
पुलिस थाना नमाना द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध बडी कार्यवाही नमाना थाना क्षैत्र के ग्वार गावं मे अवैध खनन कर रहे अपराधी पप्पु निवासी बिजोलिया को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 हाइड्रा मशीन, 1 क्रेन , 1 ट्रेलर, 1 स्वराज ट्रेक्टर मय कम्प्रेशर मशीन, 1 जनरेटर, 1 कटर मशीन को जप्त किया गया ।
पुलिस थाना कोतवाली के मुकदमा नं. 351/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार मुलजिम असफाक पुत्र श्री फेजुद्विन निवासी सब्जी मण्डी के पिछे घसियारा मोहल्ला बू्न्दी थाना कोतवाली बून्दी के पास से देशी कटा व 2 जिन्दा कारतुस जप्त किये जाने के उपरान्त उक्त आरोपी उक्त हथियार कहा से लाया इसके सम्बन्ध में अनुसंधान कर हथियार विक्रय करने वाले आरोपी को दस्तियाब करने के निर्देश प्रदान किये गये थे जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के द्वारा गठित टीम द्वारा घटना मे शामिल हथियार विक्रय करने वाले आरोपी थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर बब्बु उर्फ इकबाल कुरेशी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा विशेष अभियान के तहत शहर बूंदी से बाहर टनल के पास में अवैध बजरी परिवहन व अवेध पत्थर खनन की कार्यवाही हेतू थाना कोतवाली बूंदी थानाधिकारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठीत की गई । टीम द्वारा बूंदी टनल के पास नाकाबंदी की गई नाकाबंदी के दौरान अवैध खनन कर पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त करने में सफलता अर्जित कर ट्रेक्ट्रर चालक लेखराज के विरुध थाना हाजा पर सुसंगत धाराओ मे प्रकरण में प्रकरण दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना नैनवा व एफएसटी टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये विशेष अभियान के तहत नाकाबन्दी करके अवैध बजरी परिवहन करते हुये अवैध बजरी से भरा हुआ 12 चक्का ट्रक जप्त कर आरोपी सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। थाना दबलाना द्वारा दबिश देकर काफी समय से फरार चल रहे 2 गिरफ्तारी वारन्टीयों को गिरफ्तार किया इसके अतिरिक्त दबलाना पुलिस द्वार राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर ले जा रहे अभियुक्त करण सिंह को मय मृत मोर के गिरफ्तार किया जाकर सुसंगत धाराओ मे पंजीबद्ध किया एवं शंकरपुरा में अवैध हथकड शराब के निर्माण की रोकथाम हेतु दबीश देकर शराब का निर्माण करने वाले उपकरणों व अवैध देशी शराब को जप्त किया जाकर एक्साईज एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया।