पानाचंद मेघवाल को मिल रहा है अपार जन समर्थन

-आज किया अटरू क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा

बारां 09 नवम्बर। बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी पानाचन्द मेघवाल द्वारा गुरूवार को तहसील अटरू क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंच कर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया।

ब्लॉक अध्यक्ष अटरू भारतेन्द्र सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रत्याषी पानाचंद मेघवाल द्वारा मतदाताओं से लगातार जनसम्पर्क किया जा रहा है। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों का पानाचंद मेघवाल को अपार जन समर्थन मिल रहा है तथा ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण, श्रीफल, साफाबंदी एवं फलों से तोलकर आत्मिक स्वागत किया जा रहा है।

आज पानाचंद मेघवाल द्वारा तहसील अटरू के बैरपुर, मूण्डला बिसोती, रामनिवास, डाबडिया, हरनावदा, बहादुरगंज, अरनिया, देंगनी, मोतीपुरा, पिपलोद, पतल्या, महेषपुरा, बेडक्या एवं गंदोलिया गांवों का दौरा कर मतदाताओं से जनसम्पर्क करते हुए क्षेत्र में कांग्रेस सरकार एवं उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए मतदाताओं से पुनः कांग्रेस में गरीबों की हितकारी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए आगामी 25 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान कर विजयी बनाने की अपील की गई।

आज करेंगे यहां पर जनसम्पर्क- पानाचंद मेघवाल द्वारा 10 नवम्बर को नगर परिषद क्षेत्र बारां के वार्ड संख्या-16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 लक्ष्मीपुरा, 26, 27, 28 एवं 29 नियाना में मतदाताओं के बीच पहुंचकर जनसम्पर्क किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत