-जरूरतमंद गरीब 56 विधार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित की
-तीन-तीन हजार की छात्रवृति दी विद्यार्थियों के चहरे खिले
शाहपुरा न्यूज – देश की अग्रणी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी श्रीराम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा बुधवार को शाहपुरा में स्थित डाक बंगले परिसर में कंपनी के रीजनल हेड गोविंद गुप्ता, कल्याण सिंह स्कूल के प्राचार्य रूडमल कपूरिया, पार्षद कानाराम योगी की उपस्थिति में क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए गरीब एवं जरूरतमंद परिवार के 56 विद्यार्थियों को तीन-तीन हजार रूपये की राशि प्रति विद्यार्थी को देकर छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। इस दौरान कंपनी के हेड गुप्ता ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य है कि निर्धन बच्चों को शिक्षा में आर्थिक संबल प्रदान करके उनको अच्छी शिक्षा प्राप्त करवा सके, इसलिए कंपनी के द्वारा विद्यार्थियों छात्रवृति देकर उनको को आर्थिक मदद प्रदान की है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक श्याम पारीक, कलेक्शन मैनेजर ओमप्रकाश सैन, प्रकाश सैनी, महावीर बलिवाल, गोरधन गुर्जर, एडवोकेट कांति मीना, श्रीराम, हंसराज सहित सैकड़ो विद्यार्थी व लोग उपस्थित रहे।