Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गोरक्षसेना स्थापना दिवस मनाया – प्रदेशकार्यकारिणी सहित 19 जिला शाखाओं का हुआ शपथ ग्रहण

कोटा 12 फरवरी। गोरक्षसेना का स्थापना दिवस यूआईटी ओडिटोरियम कोटा में भव्यता के साथ मनाया गया गोरक्षसेना संस्थापक ओमयोगी एडवोकेट ने बताया कि मुख्य संत अतिथि बाबा निरंजन नाथ जी “अवधूत” ने प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी एवं संगठन की सभी 19 जिला शाखाओं के जिलाध्यक्षों सहित समस्त जिला कार्यकारिणियों के पदाधिकारीगणों को शपथ ग्रहण करवाई ।
समाजसेवी चन्द्रमोहन योगी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप जी शर्मा रहे जिन्होंने नाथ समाज की बालिका छात्रावास की आवश्यकता की मांग को पूरा करने का आश्वासन देते हुये कहा कि आप यूआईटी में फाईल लगवायें कम से कम दर पर छात्रावास भूखण्ड आवंटित किया जायेगा ।

संस्थापक प्रेमशंकर योगी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रुप में विजेन्द्र नाथ जी इन्दौर,नाथूनाथ जी भीलवाडा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान नाथ समाज,धर्मेन्द्र जी योगी मध्य प्रदेश रहे ।

गोरक्षसेना कोटा जिलाध्यक्ष नरेश योगी
ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से गोरक्षसेना के पदाधिकारीगण आये जिसमें कोटा संभागीय अध्यक्ष हरिशंकर जेके, जयपुर संभागीय अध्यक्ष दयाराम योगी ,संभागीय उपाध्यक्ष बिरजु योगी, सोशल मिडिया में प्रसिद्ध कोमेडियम जित्तू योगी, बूंदी के भूपेन्द्र योगी,प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप योगी,जोधपुर से संजयनाथ तंवर,हरिशंकर कोटा,गोपालनाथ चित्तौड़,निर्मल योगी टोंक,शम्भू योगी,हरीश योगी भवानीमण्डी से,प्रभूनाथ उदयपुर,अमरलाल बूंदी, मोरपाल योगी बूंदी,दुर्गानाथ योगी गादेगाल,केशव योगी, दुर्गाशंकर बाराँ प्रदेशकार्यकारिणी के पदाधिकारीगण आये

प्रदेश महामंत्री महेश योगी ने बताया कि समारोह में गोरक्षसेना की जिला शाखाओं के बूंदी जिलाध्यक्ष कैलाशचन्द योगी, चित्तौड़ जिलाध्यक्ष नितेन्द्रनाथ योगी,बाराँ जिलाध्यक्ष राजेन्द्र योगी,अजमेर अध्यक्ष परमेश्वर नाथ,केकडी अध्यक्ष शंकर नाथ योगी,टोंक अध्यक्ष दामोदर योगी,शाहपुरा जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर योगी, चित्तौड़गढ से पुष्कर नाथ योगी,गोपाल नाथ,प्रभूनाथ योगी बाराँ से दुर्गाशंकर योगी प्रदेश उपाध्यक्ष,कन्हैयालाल योगी,कौशल योगी,निर्मल कुमार योगी पधारे ।

संस्थापक अशोक योगी ने बताया कि समारोह में निशुल्क विवाह के शामाशाह का भी सम्मान किया गया जिसमें डाँ ओम प्रकाश पनवाड,कैलाश चन्द देवपुरा,मोरपाल सरस्वती का खेडा,राकेश योगी बूंदी,इन्द्रजीत बूंदी,महेश योगी एडवोकेट,पप्पूनाथ चतरगंज,अमरलाल हिण्डौली,राजेशयोगी भदाना,कुलदीप योगी पूनम कालोनी,पृथ्वीराज योगी,बृजकुमार योगी,धन्नालाल योगी धनलक्ष्मी प्रोपर्टी,नरेश योगी कुन्हाडी,महावीर एडवोकेट शिव जी योगी कोटा,कैलाश योगी,बृजेश योगी का मंच से सम्मान किया गया । प्रकाशय योगी, प्रकाश योगी,प्रेमशंकर योगी, उपाध्यक्ष सावन योगी,रोहित योगी,कन्हैयालाल योगी,हेमराज योगी, नरेन्द्र योगी एडवोकेट,दीपक योगी,मिन्टू योगी,विनोद योगी आयरन कोचिंग आदि पूरे प्रदेश से गोरक्ष-सैनिक मौजूद रहे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत