कोटा। यात्रियों की सुविधा एवं आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा कोटा मंडल होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12465/12466 इन्दौर-भगत की कोठी-इन्दौर रणथम्भौर एक्सप्रेस का कापरेन स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 12059/12060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस का केशोराय पाटन स्टेशन पर 01 मिनट का प्रायोगिक ठहराव अगले छः माह के लिए किया गया है।
1. गाड़ी संख्या 12565 इंदौर-भगत की कोठी रणथम्भौर एक्सप्रेस कापरेन में दिनांक 17 फरवरी से दोपहर 13.04 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 12466 भगत की कोठी रणथम्भौर एक्सप्रेस कापरेन में 17 फरवरी को दोपहर 13.39 बजे आएगी।
2. गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस केशोराय पाटन में दिनांक 19 फरवरी से सुबह 06.28 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस केशोराय पाटन में 19 फरवरी को शाम 18.09 बजे आएगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ऊक्त ट्रेन के ठहराव की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।