जनूथर, तहसील जनूथर के नगला देशवाल के ग्रामीणों ने गृह राज्य मंत्री के प्रतिनिधि सतीश बंसल के नेतृत्व में डीग एसडीएम रवि गोयल को जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम गैरोली से वाया नगला देशावर मुढेरा तक 7 किलोमीटर की सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई। यह सड़क मापडंडों से नहीं बनी है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करके प्रशासन को और स्थानीय विधायक को अवगत कराया था। अब पी डब्लू डी के द्वारा उस सड़क पर पुनः लीपापोती की जा रही है। ठेकेदार जगह-जगह सड़क पर कट करके बना रहा है।
सूचना पर ग्रामीण पहुंचे तो ठेकेदार का वही रवैया है सड़क की क्वालिटी बिल्कुल खराब है । ग्रामीणों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि इस सड़क निर्माण को गंभीरता से लेकर सड़क निर्माण को उचित मापडंडों के अनुसार एवं नगला देशवाल में विद्यालय से लेकर पोखर की पार तक सीसी निर्माण कराया जाए । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बीरीसिंह चौधरी, भाजयुमो के सियाराम डागुर, विजयसिंह, दर्यावसिंह, फूलसिंह, शेर सिंह, निरंजनसिंह, बलवीरसिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।