राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैढम ने पूर्व प्राचार्य, भामाशाह नारायण स्वरूप पाराशर को सम्मानित किया

डीग, रा.उ.मा.वि.दिदावली मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के मुख्य आतिथ्म मे मनाया गया। इस अवसर पर मंत्री ने विद्यालय मे विद्यायक निधि से दस लाख रुपए से विकास कार्य करवाने, समसा से विद्यालय मे चौहत्तर लाख रुपए का बजट स्वीकृत करवाया एवं विद्यालय की रात्रि कालीन सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त शुरू करने की घोषणा की। व्याख्यता वशीर खां ने 51000/– रुपए का चेक विघालय को दिया । प्रधानाचार्य श्री मति निशा शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर पूर्व सत्र मे भामाशाह का नारायण स्वरूप पराशर पूर्व प्राचार्य को राज्यमंत्री ने साफा बांध कर सम्मानित किया।इस अवसर पर एडीशनल एस. पी., एस. डी. एम. डीग, पूर्व प्रधान पंचायत समिति यदुवीर सिंह, पूर्व सी.डी.पी.ओ.मोहन स्वरूप पराशर, सरपंच सन्तराम, पूर्व सरपंच सुंदरसिंह पूर्व प.स.लखपत सिंह व्याख्यात मोनिका शर्मा, राजवीर सिंह तथा ग्रामीण उपस्थित थे। मंच का संचालन महेंन्द्रसिंह व.अ.ने किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत