मतदान के लिए बूथ तैयार, अब मतदाताओं की बारी

झुंझुनूं, 18 अप्रैल

संवादाता दिनेश जाखड़

मतदान सम्पन्न करवाने के लिए मतदान दल हुए रवाना |

जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा आम चुनाव की मतदान प्रक्रिया की सम्पूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के निर्देशन में गुरूवार को जिला मुख्यालय की सेठ मोतीलाल कॉलेज परिसर से मतदान दलों की रवानगी हुई। मतदान से पहले उन्हें तृतीय प्रशिक्षण देकर मतदान के लिए उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य सामग्री सौपी गई। मतदान दलों की रवानगी के समय जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को सजग, सतर्क रहकर मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक प्रक्रियाएं समयानुसार संपादित करने तथा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर धैर्य रखकर निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए प्रबंधन रखने की बात कही। इस दौरान महिला मतदान कर्मियों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि जिले में कुल 1750 मतदान केन्द्र बनाए गए है इनमें से पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 239 मतदान केन्द्र बनाए गए है। वहीं सूरजगढ़ क्षेत्र में 294 मतदान केन्द्र, झुंझुनू में 258 मतदान केन्द्र, मण्डावा में 256 मतदान केन्द्र, नवलगढ़ में 261 मतदान केन्द्र, उदयपुरवाटी में 232 मतदान केन्द्र, खेतड़ी में 210 मतदान केन्द्र बनाए गए है। लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिले की 7 एवं सीकर जिले की 1 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि झुंझुनू संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 2068540 मतदाता है, जिनमें से 1080299 पुरूष एवं 988228 महिला मतदाता पंजीकृत है। पिलानी विधानसभा में इस बार कुल 248226 मतदाता पंजीकृत है, जिनमें 129209 पुरूष एवं 119017 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार सूरजगढ़ में कुल 284298 मतदाता है, जिनमें 148318 पुरूष एवं 135980 महिलाएं, झुंझुनू में कुल 272519 मतदाता, जिनमें 141747 पुरूष एवं 130767 महिलाएं, मंडावा में कुल मतदाता 247086 , जिनमें 128208 पुरूष एवं 118876 महिलाएं, नवलगढ़ में कुल 280621 मतदाता, जिनमें से 146430 पुरूष एवं 134188 महिलाएं, उदयपुरवाटी में कुल 257630 मतदाता है, जिनमें 135276 पुरूष एवं 122353 महिलाएं, खेतड़ी में कुल 223606 मतदाता है, जिनमें 118401 पुरूष एवं 105205 महिलाएं शामिल है। इसी प्रकार सीकर जिले के फतेहपुर विधानसभा में कुल 254554 मतदाता है, जिनमें 132710 पुरूष एवं 121842 महिला मतदाता पंजीकृत है। वहीं सर्विस वोटर्स के रूप में संसदीय क्षेत्र में कुल 29192 मतदाता पंजीकृत है, जिनमें जिले की सात विधानसभा में 27827 तथा फतेहपुर में 1365 मतदाता पंजीकृत है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत