Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

11 हजार बिजली की लाईन में फाल्ट आने से लगी आग 

शाहपुरा, 18 अप्रैल|

संवाददाता विजयपाल सैनी 

करीब डेढ़ लाख का हुआ नुकसान 

वार्ड नंबर 5 में स्थित मालियों की ढाणी ऊपला बाढ़ में गुरूवार को सुबह साढ़े 9 बजे 11 हजार की बिजली लाईन में फाल्ट आने से अचानक आग लग गई जिससे दो कच्चे घर जलकर राख हो गये। आग से करीब डेढ़ लाख रूपये का नुकसान हो गया। आग की सूचना दमकल विभाग, बिजली विभाग व नगरपालिका के चेयरमैन बंशीधर सैनी को दी गई जिस पर चेयरमैन ने दमकल भेजकर आग को बुझवाया। आगजनी घटना से पीड़ित परिवार राजेंद्र सैनी, विनोद, परमानंद, सुरेश, ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि आग से दो कच्चे घरों के छप्पर, दो पिकअप चारे की जो कल ही 60 हजार रूपये में डलवाये थे। इसके अलावा दो पंखे, एक कूलर, एक चारा छानने की मशीन, ट्रक के तिरपाल, दो प्लास्टिक की पानी की टंकी, पाँच  प्लास्टिक की करेट, गटर बाथरुम की छत की पट्टी, छत पर रखी प्लास्टिक की टंकी सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों ने बताया कि 11 हजार की बिजली लाईन से पहले भी दो बार हादसे हो चुके है। गुरूवार को भी बिजली लाइन में फाल्ट आने से आग की चिन्गारी उछलकर  कच्चे घरों के छप्पर पर गिर गई जिससे अचानक आग लग गयी।  आग को बुझाने के लिए आस-पास के सैकड़ों लोग पहुँच गये लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग पर काबू नही पाया गया। शाहपुरा नगरपालिका अग्निशमन प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि आग लगने की सूचना आई तो तुरंत दमकल भेजी गई और आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग बुझाने आई दमकल को रास्ता नही मिलने से दमकल बीच में ही रूक गई। बाद में दमकल को दूर खड़ी करके आग बुझाई गई।  सुरेश सैनी ने बताया कि उनके मकान के सामने ही 11 हजार वाली डिपी रखी हुई जिससे आये दिन चिन्गारी उठती रहती है। यहाँ पर दो बार पहले भी आगजनी की घटनाएं हो चुकी है। एक बार पहले भी बिजली का तार टूटकर मुख्य आम रास्ते सड़क पर गिर गया था जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा था। यहाँ से 11 हजार बिजली की लाईन को हटवाने के लिए पूर्व में भी लोगों ने लिखित में बिजली विभाग के जेईएन, एईएन व लाइनमैन को अवगत करा चुके है इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। आगजनी घटना की सूचना विधायक मनीष यादव, चेयरमैन बंशीधर सैनी, शाहपुरा पटवारी को भी दी गई लेकिन लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण कोई भी मौके पर नही पहुँचे। इस दौरान विधायक मनीष यादव के निजी पीए मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवार को प्रशासन से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। पूर्व पार्षद हनुमान सैनी, विजयपाल सैनी, एडवोकेट मुकेश कुमार सैनी, मेघाराम सैनी, सब्जी मंडी शाहपुरा अध्यक्ष नाथूलाल सैनी, मोठूराम सैनी सहित स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलावाने की मांग की है।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत