Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मतदाता घर बैठे वेब पोर्टल के माध्यम से जान सकेंगे अपने बूथ पर लगी कतार के बारे में

झुंझुनू, 18 अप्रेल।

संवादाता दिनेश जाखड़

जिला प्रशासन द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्वेश्य से लोकसभा आम चुनाव 2024 में झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र की 7 विधान सभाओं (पिलानी, सूरजगढ़, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी एवं खेतड़ी) में 19 अप्रेल को आयोजित होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं को घर बैठे मतदान केन्द्र पर कतार में मौजूद मतदाताओं की संख्या की जानकारी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था वेब पोर्टल ’’सुगम्य’’-मतदाता चला जानकर सुगमता (mcjs.online/jjn) के माध्यम से की गई है।
मतदाता को बूथ पर कतार में मौजूद मतदाताओं की संख्या पता करने हेतु वेब पोर्टल ’’सुगम्य’’-मतदाता चला जानकर सुगमता (mcjs.online/jjn) पर उपलब्ध विकल्प’’बूथ में कतार की स्थिति जांचे’’ का चयन करना होगा। तत्पश्चात स्वयं के विधानसभा क्षेत्र एवं बूथ संख्या का चयन करना होगा। बूथ संख्या का चयन करते ही बूथ पर मौजूद मतदाताओं की संख्या की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित हो जायेगी। वेब पोर्टल पर उक्त जानकारी प्रदर्शित करवाने हेतु प्रत्येक बूथ के बीएलओ द्वारा निर्धारित समयान्तराल में मतदान बूथ पर कतार में उपस्थित मतदाताओं की जानकारी वेब पोर्टल पर अपडेट की जायेगी। मतदाता निम्न क्यू आर को स्केन कर के भी वेब पोर्टल पर जाकर अपने मतदान केन्द्र की कतार की स्थिति का पता कर सकते हैं।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत