डीग , भरतपुर 19 अप्रैल |
संवादाता दीपचंद शर्मा
एम ए जे राजकीय पीजी कॉलेज डीग में वनस्पति शास्त्र की प्रायौगिक परीक्षा बी.एस.सी सेमेस्टर प्रथम ( नियमित परीक्षार्थी) का आयोजन 21 से 22 अप्रेल 2024 तक किया जायेगा ।
प्राचार्य दिलीप सिंह ने बताया कि एम ए जे राजकीय पीजी कॉलेज डीग के बी.एस.सी सेमेस्टर प्रथम के नियमित विद्यार्थियों का वनस्पति शास्त्र की प्रायौगिक परीक्षा 2024 का आयोजन 21 से 22अप्रेल 2024 को होगा। अत: सभी बच्चो की उपस्थिति अनिवार्य है । प्रायोगिक परीक्षा के दौरान प्रशिक्षणार्थी को अपना पहचान कॉलेज पहचान पत्र लाना आवश्यक है विधार्थी परीक्षा मे अनुपस्थित होने पर स्वयं ज़िम्मेदार होगा| विस्तृत सूचना कॉलेज के सूचना पट्ट से प्राप्त कर सकते है ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 132