राजसमन्द। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् श्री हनुमान सिंह के निर्देशन एवं जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा के मार्गदर्शन में जिले में संचालित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के अंतर्गत साधना राजीविका कलस्टर लेवल फेडरेशन गिलुंड ब्लॉक रेलमगरा की महिलाओ ने सुदृढ़ लोकतंत्र हेतु आगामी लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की । राजीविका के कलस्टर प्रभारी शिव लाल बैरागी ने बताया की राजीविका स्वय सहायता समूह की महिलाओ ने ग्राम पंचायत भवन से गिलुंड बस स्टेंड गिलुंड तक महिलाओं ने मतदान जागरूकता रैली निकाल कर शपथ ली लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली, महिलाओं द्वारा गिलूण्ड में मतदान जागरूकता के लिए रैली निकाली एवं जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव भैरू लाल माहेश्वरी जी,राजीविका से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्याम लाल साहु,एरिया मैनेजर मनोज जयसवाल , कलस्टर मैनेजर श्रीमति राजी बंजारा, लेखाकार श्रीमती काली गाडरी, श्री हजारी लाल सालवी,श्री सुरेश प्रजापत कलस्टर कोर्डिनेटर श्रीमती बसंती लखारा अनिता रैगर व बैंक मित्रा रानी रैगर व समूह की महिलाए उपस्थित रही भाग लिया।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
iQOO Neo 10R: फ्लैगशिप-ग्रेड फीचर्स के साथ फरवरी 2025 में लॉन्च की तैयारी
January 24, 2025
7:38 pm
अनंत सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर, बेउर जेल भेजे गए, पुलिस रह गई खाली हाथ
January 24, 2025
7:32 pm
घर में इन चीज़ों को खाली रखना हो सकता है अशुभ, जानिए वास्तु के उपाय
January 24, 2025
7:09 pm