ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा पाली |
कलश यात्रा भजन संध्या महाप्रसादी हवन सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे
धर्मनगरी धर्मधारी में श्री जय हनुमान मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दो दिवसीय| समिति के रामसिंह, प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया प्रेमसिंह, किशनसिंह, गोरधन सिह के दिव्य आशीष से दिनांक 23 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे कलश यात्रा आयोजित होगी जिसमें श्री 1008 दयालु संत बालकदास जी महाराज के पावन सानिध्य प्राप्त होगा वहीं रात्रि 8:00 बजे विराट भजन संध्या में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे एवं दिनांक 24 अप्रैल को हनुमान जी मूर्ति प्रतिष्ठा होगी वहीं दोपहर को करीब 3 हजार से भी ज्यादा भक्तों के लिए विशाल महाप्रसादी आयोजन होगी । कार्यक्रम को लेकर भवरसिंह, डूंगरसिंह, शंकरसिंह, चैनसिंह, रतनसिंह, कानसिंह, जगदीश सिंह, गोपाला सिंह, संपत सिंह सहित संपूर्ण परिवार एवं समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम को सफल बनाने तैयारी में जुटे हुए हैं ।