बून्दी, 22 अप्रैल।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व वन विभाग द्वारा गायत्री नगर नर्सरी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही पक्षियों के लिए परिण्डे भी बांधे गये।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण कर पृथ्वी को बचाया जा सकता है। उपस्थित आमजन को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही बताया कि पर्यावरण हमारे चारों ओर विद्यमान है, पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें प्लास्टिक, पॉलिथिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जूट व कपड़े से बने थैलों का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन हेतु पौधे लगाने चाहिए। ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण व वायु प्रदूषण नहीं करना चाहिए।
उन्होने बताया कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक नवीन, प्रशिक्षु क्षेत्रीय वन अधिकारी जयमाला, क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक जासु व असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल कुमारिल भट्ट द्वारा भी पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया गया।