Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नारी सम्मान के लिए सार्वजनिक शौचालय की रखी नींव

ब्यावर। बेलपना माता मंदिर प्रांगण में महिला शौचालय की कमी को पूरा करने के लिए शौचालय निर्माण के कार्य की नींव रखी। इस शौचालय का निर्माण एक मुहिम चलाकर करवाया जा रहा है,जिसमें समाज की बहन बेटियों ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग किया। जो जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा। मगरा क्षेत्र में पहला सार्वजनिक शौचालय जो जनसेवकों के सहयोग से बनाया जा रहा है। महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय निर्माण करवाना ऐतिहासिक कदम होगा ।ज्योत्सना चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष रावत राजपूत महासभा ब्यावर ने कहा कि कोई महिला टॉयलेट जा रही है, तो उसके साथ में दूसरी महिला को जाना पडता था। वजह महिलाओं के लिए टॉयलेट्स ही नहीं, जहां वे जा सकें।
शौचालय नहीं होने से , महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। महिला प्रदेश उपाध्यक्ष मीना चौहान, महिला महामंत्री लीला चौहान, प्राचार्य स्नेहलता मैडम कोट , पुष्पा चौहान सीनियर सेकेंडरी स्कूल बली जेस्साखेडा,विमला चौहान सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागाना स्कुल, अनीता पुरन सिंह रेलडा, सीमा चौहान पूर्व उपसरपंच कोट किराना पंचायत आदि महिलाओं ने सहयोग किया। बेलपना माता विकास समिति कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह पीथा खेड़ा ने कहा बेटी शिक्षित तो परिवार, समाज और देश का होगा विकास । घनश्याम सिंह एडवोकेट भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा शौचालय निर्माण की शुरुआत समाज में एक कदम स्वच्छता की ओर का संदेश है। इस मौके पर बेलपना माता विकास समिति के अध्यक्ष दुर्गा सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह पिथा खेड़ा, महेंद्र सिंह सचिव कोट किराना, किशन सिंह,चेतन सिंह, ओम जी बेलपना , भगवान सिंह ठेकेदार, गजेंद्र सिंह रामपुरा एवं सैकड़ो माताजी के भक्त रहे मौजूद। घनश्याम सिंह एडवोकेट, महेन्द्र सिंह सचिव रावत मोहन सिंह समेल के द्वारा एक मुहिम चलाकर इस शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके लिए सहयोग करने वाले समस्त भामाशाहों का बेलपना माता विकास समिति ने आभार जताया।

LIVE WORLD NEWS
Author: LIVE WORLD NEWS

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत