राजसमंद । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ के समर्थन में कुरज नगर एवं ओबीसी मोर्चा कुरज मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कुरज ग्राम पंचायत के गाडरियावास, कालामाना, मंगलपुरा, कानाखेडा, वाडिया माडपिया खेड़ा क्षेत्र का दौरा कर नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को और विकास कार्यों को विस्तार से बताते हुए आने वाली 26 अप्रैल शुक्रवार को को कमल के फूल के बटन को दबाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गई इस दौरान ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष हुक्मीचंद गाडरी, ओबीसी मोर्चा मंडल महामंत्री कैलाश गिरी गोस्वामी जिला कार्य समिति सदस्य गोपाल बोहरा पूर्व नगर उपाध्यक्ष किशन लाल टेलर बूथ अध्यक्ष मिठूलाल टेलर ओबीसी मोर्चा मंडल मिडिया प्रभारी बलदेव टेलर, शक्ति केंद्र संयोजक प्रमोद मंडोवरा, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में गिरिराज लाहोटी, श्यामलाल सोनी, लेहरु लाल जाट, राजकुमार तिवारी, देवी लाल मंडोवरा, राधेश्याम लाहोटी, रामेश्वर लाल जागेटिया, रोशन सुखवाल, मनोहर दास वैष्णव, नवनीत शर्मा व सभी कार्यकर्ता मोजूद रहे ।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
कांग्रेसियों ने डीग में महात्मा गांधी व जवाहर लाल नेहरु की जन्म जयंती मनाई
October 3, 2024
9:30 pm
सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया, डीग
October 3, 2024
9:27 pm