मतदान के प्रति अलख जगाने को किया वोट रोड शो का आयोजन

बूंदी राजस्थान 24 अप्रैल

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

व्यापक मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत जैतसागर रोड पर जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में महिला बाल विकास विभाग व भारत स्काउट गाइड टीम के संयुक्त प्रावधान में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु वोट रोड शो का आयोजन किया गया।
जिसमे आकर्षक जागरूकता गीत, शपथ और भव्य रंगोली सजाकर राहगीरों में 26 अप्रैल को वोट करने हेतु अलख जगाई। आयोजन में मुख्य अतिथि दिल्ली से आई सामाजिक कार्य प्रबंधन रिसर्चर श्रुति शर्मा रही। दिव्यांग मतदाता सोनिया सोमानी, वरिष्ठ मतदाता सामाजिक कार्यकर्ता रामप्यारी प्रजापत, स्वीप कार्यकर्ता गायत्री पंचोली विशिष्ट वक्ता रही।
आयोजन की प्रभारी सीओ गाइड मधु कुमारी वर्मा के स्कार्फ पहनाकर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन से हुई । मुख्य अतिथि सोशल एक्टिविस्ट श्रुति शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए मजबूत राष्ट्र के लिए मजबूत लोकतंत्र तथा मतदान के महत्व को बताया। भव्य आयोजन में महिला पर्यवेक्षक उषा शर्मा ने “मतदाता की जागरूकता से देश संवर जायेगा” गीत की सुमधुर संगीतमय प्रस्तुति से वातावरण को जन चेतना कारी बना दिया। मतदान जागरूकता की शपथ दिलाते हुए इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने मतदान दिवस को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। रामप्यारी प्रजापत व सोनिया सोमानी सहित स्काउट गाइड आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शत प्रतिशत मतदान की अपील की।
“लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करेंगे वोट” थीम पर सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन हुआ दीपदान”
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मनाये जा रहे सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिवस पर रंगोली बनाकर दीपदान का भव्य आयोजन किया गया। जैतसागर स्थित गिनती के बालाजी चबूतरे पर खुले प्रांगण में महिलाओं ने आकर्षक मतदान जागरूकता की रंगोली बनाकर उसे दीपों से सजाया । जिला इलेक्शन आइकॉन तिवारी ने “लालच पर होगी चोट सोच समझकर करेंगे वोट” नारों के साथ दीपदान से मतदान का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन कैंपस एंबेसडर सिद्धि नामा व अक्षरा गौतम ने किया। महिला पर्यवेक्षक प्रभारी अनीता शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया ।
आयोजन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता खत्री ,सुरमा बोयत, प्रवीन बानो , रुचि शर्मा, आशा राठौर , सोनिया शर्मा , राजेश , भारती , मोनिका , बबली , उषा मीणा , किरण , रेंजर पिंकी रेगर , प्रतिभा वर्मा मोना सैनी, मेनका सोनी , ज्योत्सना कुमावत , सुरेंद्र कुमार शर्मा, मतदाता जागरूकता मित्र तनीषा प्रजापत, रोवर गुलशन ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर आम जन सहित आंगनवाड़ी, महिला बाल विकास विभाग, स्वीप टीम के सदस्यों ने सहभागिता की।
शिक्षा विभाग का मतदान हेतु नवाचार लॉन्च, कुछ घंटों में ही तीन हजार से अधिक व्यक्तियों ने लिया संकल्प”
शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभिभावकों व आमजन को मतदान के लिए प्रेरित और संकल्पित करने के लिए डिजिटल मतदान संकल्प नवाचार को लॉन्च किया गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा वह जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी द्वारा अधिकाधिक मतदान के लिए निर्मित इस संकल्प को बटन दबाकर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ जारी किया। साथी जिले में शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। जारी होने के कुछ घंटे के अंदर ही डिजिटल संकल्प से जुड़कर तीन हजार तीन सो व्यक्तियों ने वोटिंग करने का संकल्प लिया। राकेश माहेश्वरी ने कहा कि इस डिजिटल लिंक के माध्यम से मतदान संकल्प पर अपनी सहमति बटन दबाकर सबमिट करनी है जो कि स्वीप ग्रुप, शिक्षा विभाग व इलेक्शन आइकॉन के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उपलब्ध है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत