प्रजापति समाज का परिचय सम्मेलन, अंगूठी रस्म व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

शाहपुरा जयपुर 28 अप्रैल

संवाददाता विजयपाल

त्रिवेणीधाम स्थित प्रजापति धर्मशाला में रविवार को श्रीयादे प्रजापति सामूहिक विवाह समिति त्रिवेणीधाम की ओर से युवक युवती परिचय सम्मेलन, अंगूठी रस्म व भामाशाह सम्मान श्रीयादे माता मंदिर के महंत प्रहलाददास महाराज के सान्निध्य में भामाशाह धर्मपाल ठेकेदार मंडावा के मुख्य आतिथ्य व मनोहरपुर चेयरमैन सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। वक्ताओं ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन अच्छी पहल है इसको सभी वर्ग के लोगों को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। इसमें धनाढ्य लोगों को भी आगे आना चाहिए ताकि गरीब तबके के लोगों को भी संबल मिल सकें। इस मौके पर सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए युवक युवतियों का परिचय करवाया गया। इसके बाद 11 युवक युवतियों ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई। वर वधु के कपड़े लक्ष्मीनारायण खेजरोली व चांदी की अंगूठी रामस्वरूप कुम्हार शाहपुरा की ओर से प्रदान की गई। मंच संचालन गोपाल कुम्हार ने किया।

भामाशाहों का किया सम्मान

समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर प्रजापति व गोपाल कुम्हार ने बताया कि समारोह के दौरान विवाह सम्मेलन के लिए भामाशाहों ने दिल खोलकर घोषणाएं की। आलमारी, पंखा, सिलाई मशीन, एलईडी टीवी, बर्तन, कपड़े, आभूषण, भोजन सामग्री के लिए चीणी, नकदी सहित अनेक प्रकार के सामान की भामाशाहों ने घोषणा की। जिस पर समिति की ओर से भामाशाहों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि 16 मई जानकी नवमी को त्रिवेणीधाम में ही 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समारोह में गिरधारलालाल, जमनलाल, मूलचंद, लीलाराम, सूबेसिंह, कैलाश, रामस्वरूप, गणपत, प्रहलाद सहाय, श्यामसुन्दर, प्रभुदयाल मास्टर, गोपाल कुम्हार, रघुनाथ, बाबूलाल, बसंतराम, मेघराज, ग्यारसीलाल, बनवारीलाल, ओमप्रकाश, रामचंद्र, शंकरलाल, पूर्व सरपंच भौरीलाल कुम्हार सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत