राजसमन्द । कुरज ग्राम पंचायत कार्यालय में सोमवार को 11:00 बजे जागरूक मंच की बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी कालूराम रेगर ने की बैठक में जतन संस्थान से आये श्यामा वैष्णव ने बताया कि जागरूक्ष मंच ग्राम पंचायत स्तर स्थानीय मुद्दों को खोज कर पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में लाते हैं और नियमित पैरवी कर समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करते हैं बैठक में बाल विवाह रोकथाम और विद्यालय चलो अभियान की रूपरेखा तैयार की गई जिससे ग्राम पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत के रूप में जाना जाए इस हेतु विस्तार से चर्चा की गई इस दौरान जतन से शंभू लाल वैष्णव पंचायत से कनिष्ठ सहायक माधव लाल सीरवी ग्राम रोजगार सहायक लादू लाल लोहार, शाकिर मोहम्मद, कुरज जागरुक मंच के के सदस्य कैलाश गिरी गोस्वामी, मिट्ठू लाल टेलर शंभू सिंह राठौड़ रतनलाल अहीर, दिनेश रेगर भूपेश कुमार सोवनी देवी भील जैनम बानु डाली देवी भी ल वार्ड पंच रुक्मणी खटीक, देवी लाल यादव शारदा सोनी सहित कई ग्रामीण पुरुष महिला ए उपस्थित थी।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
नवसाक्षर बने आत्मनिर्भर, निरक्षर हो साक्षर – आर पी गुप्ता, अध्यक्ष जिला प्रौढ शिक्षण समित
September 10, 2024
2:32 pm
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विदेश यात्रा के लिए प्रस्थान किया
September 10, 2024
2:28 pm