Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छात्र शक्ति ने रेल मंत्रालय को 11000 पोस्ट कार्ड लिखे

डीग, भरतपुर 30 अप्रैल

संवाददाता दीपचंद शर्मा

 

दिल्ली की ट्रेन को लेकर गिरीश शर्मा के नेतृत्व में चल रहा 495 वें दिन धरने के दौरान आज छात्र शक्ति ने भी दिल्ली की ट्रेन को चलाने को लेकर 11000 पोस्टकार्ड लिखे, पोस्टकार्ड में छात्र शक्ति ने लिखा यदि दिल्ली की ट्रेन डीग जिले से चलती है तो युवाओं को रोजगार व व्यापारीयों को लाभ मिलेगा, यहां के 70% युवा बेरोजगार है क्योंकि यहां पर ना तो कोई रोजगार के साधन है ना ही यहां पर फैक्ट्री है । युवा बेरोजगारी होने से गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है, डीग राजाओं की राजधानी है डीग में विश्व प्रसिद्ध जल महलों को देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक आते है और डीग- मथुरा ट्रैक पर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिस कारण कोई ट्रेन ना होने के कारण लोग इधर-उधर भटकते हैं, वर्तमान में डीग जिला बन चुका है । युवाओं के भविष्य को देखते हुए दिल्ली की ट्रेन अनिवार्य है । इस मौके पर राम शर्मा, निकिता, दीपिका, अनीशा सैनी, राजनंदिनी, हेमलता, भावना सैनी, तनु, कीर्ति कुमारी, पूनम, पायल फौजदार, जयासेनी, युवराज सिंह, गौरव सिंह, राजेश गुरुजी आदि मौजूद थे ।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत