श्रीगंगानगर , 02 मई |
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
आम आदमी पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल के नेतृत्व में जिले में आवारा कुत्तों से निजात दिलवाने एवं शहर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया! जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल ने बताया की आवारा कुत्तों के आतंक से बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों का गली में चलना फिरना व घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है, आवारा कुत्तों के वाहनों के पीछे दौड़ने से शहर में काफ़ी घटनाएं हो चुकी है, आवारा कुत्ते के काटने से पूर्व मे एक मौत भी हो चुकी है, मेघवाल ने कहा कि शहर में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, आम आदमी पार्टी ने मांग की है, की बढ़ती हुई अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हो सके ! ज्ञापन देते समय महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वीना चौहान, सह सचिव श्रीमती कमला वर्मा, एक्स इंप्लोई विंग के जिलाध्यक्ष बी एस राणा, सह सचिव तरसेम लाल चुम्मबर, लिगल सेल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट कुलविन्दर सिंह, वरिष्ठ नेता कृष्ण सहारण, बी एस चौहान, यूथ विंग के जिला सह सचिव उशविंदर बराड़, एडवोकेट रमेश मेघवाल, एडवोकेट हरजिंदर संधू सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे!