Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बंदर पकड़ने और बंदर सफारी की मांग लेकर पुनः आयुक्त के पास पहुंचा जनता पुकारी बंदर सफारी प्रतिनिधि मंडल

मथुरा, उत्तर प्रदेश  04 मई |

संवाददाता दीपचंद शर्मा

लोकसभा चुनाव पश्चात एक बार पुनः जनता पुकारी बंदर सफारी का प्रतिनिधि मंडल मथुरा वृंदावन नगर आयुक्त शशांक चौधरी से मिला तथा उन्हें बंदर सफारी बनाने के लिए अवगत कराया तथा पिछले काफी समय से जो बंदर पकड़ने का अभियान चल रहा था । वह भी वर्तमान में ठप है उसको एक बार पुनः सुचारू रूप से करने के लिए भी उन्होने निवेदन किया जिससे जनता जनार्दन को कुछ राहत मिले जिसपर आयुक्त ने कहा की एक दो दिन में बंदर पकड़ने का कार्य चालू कर दिया जाएगा । पं.यज्ञदत्त चतुर्वेदी ने बताया जनता पुकारी बंदर सुपारी मंडल द्वारा विगत कई वर्षों से बंदरों के आतंकी मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिस क्रम में मंडल सभी जनप्रतिनिधियों जिला अधिकारी एवं महापौर नगर आयुक्त सभी से मिलकर अपनी बात कह चुका है की शहर में बंदरों का भारी आतंक है इनको समस्या के लिए स्थाई समाधान निकाला जाए लेकिन सभी राजनीतिक जनप्रतिनिधि अपनी रोटियां सीखने में लगे हुए हैं । सब एक दूसरे के ऊपर डाल रहे हैं कितने वर्षों के बाद भी अभी समस्या का कोई हल नहीं निकला है । जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी से मिले तब उन्होंने कहा कि यदि नगर विकास मंत्रालय इस पर कम करें तो जगह उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हमारी है किंतु नगर आयुक्त से बात होने के बाद उन्होंने कहा की यह बंदरों की समस्या की पॉलिसी प्रदेश सरकार द्वारा ही बनेगी तब ही कोई कार्य होगा । सार्थक चर्चा का अंतिम निर्णय यह निकला कि यहां के प्रतिनिधि यदि चाहे तो हर समस्या का समाधान हो सकता है किंतु उनके द्वारा अभी तक बंदर की समस्या पर कोई भी पत्र शासन को नहीं भेजा गया है । पंडित संजय हरियाणा ने बताया वर्तमान में बंदरों का काफी आतंक है । बंदर इतनी खूंखार हो चुके हैं कि अभी हाल ही में वृंदावन के भागवत वक्ता द्वारा सोशल मीडिया के पोस्ट के माध्यम से बताया गया है वृंदावन में 40 से 50 महिला प्रतिदिन बंदरों का शिकार हो रही है तथा यही हाल मथुरा शहरी क्षेत्र का है गर्मी होने के कारण बंदर ने अपना स्थान गलियों और सड़कों को बना लिया है जिससे कि बच्चों को स्कूल से आने के बाद घर तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है । बंदरों द्वारा प्रतिदिन कोई ना कोई गंभीर दुर्घटना की जारही हैं पूर्व में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भी मिले उन्होंने भी बंदर सफारी का आश्वासन दिया किंतु धरातल पर कोई कार्य नहीं हो पा रहा है ।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत