Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय होंगे कार्यक्रम

भरतपुर 04 मई |

संवाददाता दीपचंद शर्मा

 

भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव 10 मई 2024 को विप्र फाऊंडेशन भरतपुर द्वारा बड़े ही धूमधाम से 3 दिवसीय कार्यकृम मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 8 मई से तीन दिवसीय श्री भगवान परशुराम जी कथा प्रारम्भ होगी जिसकी यात्रा प्रातः 7 बजे गायत्री मन्दिर किला से प्रारम्भ होकर बिहारी जी मन्दिर, खाटू श्याम मंदिर, मनसा देवी, हनुमान मन्दिर, चांदपोल दरवाजा होते हुए श्री परशुराम मन्दिर सुंदरलाल बजाज बगीची सरकुलर रोड पर पहुचेगी और कथा प्रारम्भ दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक होगी । 9 मई को प्रातः 8 बजे गौ शाला काली की बगीची मे गो सेवा की जाएगी, तत्पश्चात् 12 से 4 कथा होगी साथ ही प्रातः 9 से 4 बजे तक रक्त दान शिविर होटल गोविंदम सेक्टर 3 परशुराम मंदिर के पास सर्कुलर रोड पर किया जायेगा जिसमे अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्त दान की अपील की गई । 10 मई को श्री परशुराम जी का महाअभिषेक प्रातः 9 बजे 11 बजे से 2 बजे तक श्री परशुराम कथा होगी । अन्त में प्रसादी वितरण की जाएगी, इस कार्यक्रम के कार्ड का विमोचन गंगा मन्दिर पर किया गया । इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा राम पराशर, प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, प्रदेश अध्यक्ष युवा इंदुशेखर शर्मा,जिलाध्यक्ष डॉ सुशील पराशर, ज़िला महामंत्री विपुल शर्मा, अनीता शर्मा, अनिल भारद्वाज, नेत्रकमल, अशोक, लक्ष्मी शर्मा, रंजना, भुवनेश्वरी, आशा, अर्चना, इत्यादि काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे ।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत