Search
Close this search box.

शिव सिंह भोंट ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी 101 पुस्तके निशुल्क भेंट की

भरतपुर 04 मई |

संवाददाता दीपचंद शर्मा

शिक्षा की पोथी से शिक्षा की ओर सोच के साथ प्रारंभ किए

अपना घर सेवा समिति भरतपुर द्वारा शिक्षा की पोथी से शिक्षा की ओर सोच के साथ अपना घर हेल्पलाइन भवन बीनारायण गेट भरतपुर पर प्रारंभ किये गये नये बुक बैंक प्रकल्प को मजबूती एवं संबल प्रदान करते हुए पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर शिवसिंह भौंट के द्वारा अपने चंद्रवती महाविद्यालय के पुस्तकालय से इंजीनियरिंग व इससे सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये उपयोगी 101 पुस्तके निशुल्क भेंट की गयी।इस मौके पर उपस्थित प्रकल्प के मुख्य संयोजक सतीश गुप्ता, सहसंयोजक जितेंद्र सिंह एवं मोहनलाल तिवारी एवं समिति अध्यक्ष मनीष गुप्ता द्वारा महाविद्यालय प्रशासन एवं पूर्व महापौर का इस सहयोग के लिये हार्दिक आभार व्यक्त किया।इस प्रकल्प के द्वारा जरूरतमंद छात्रो को अध्ययन हेतु कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओ से सम्बंधित अलग अलग लेखको की पुस्तके प्राप्त कर सकते है । वर्तमान में इस बुक बैंक मे 11वी एवं 12 वी कक्षा के विज्ञान कला एवं कॉमर्स के छात्रो के लिये आईआईटी नीट एवं अन्य उच्च शिक्षण सम्बन्धी एवं नौकरी से सम्बंधित एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए शिक्षक भर्ती, बैंक भर्ती, एसएससी, पुलिस भर्ती एवं अन्य राज्य एवं केंद्र की भर्तियों से संबंधित 1000 से भी अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं।आमजन से भी अपील है शिक्षा में आर्थिक स्थिति की बाधा को दूर करने वाले इस प्रकल्प को मजबूती एवं सहयोग प्रदान करने के लिए अपनी एवं अपने शिक्षित एवं नौकरीपेशा बच्चों की पुस्तकें जमा करा सकते हैं जिससे की वो पुस्तके किसी जरुरतमंद छात्र के लिये वरदान एवं उपयोगी साबित हो सके ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत