Search
Close this search box.

दो रेल कर्मचारियों के मेधावी पुत्रियों को एडीआरएम ने लैपटॉप सुपुर्द कर किया प्रोत्साहित

कोटा , 09 मई|

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

 

केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि की हालही में मुख्यालय जबलपुर में सम्पन्न हुई बैठक में वर्ष 2023-24 में आईआईटी, एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी संस्थानों से बीटेक (स्नातक उपाधि पाठ्यकम) या एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाली छात्राओं हेतु कर्मचारियों (2400 ग्रेड पे तक के लिए) को केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि से रेल कर्मचारियों की पुत्री, जो पास नियम के अंतर्गत आती हैं, को फंड उपलब्धता के आधार पर लैपटॉप देने का निर्णय लिया गया । इसी क्रम में दिनांक 09 मई को अपर मंडल रेल प्रबंधक आर आर के सिंह ने मंडल में पदस्थ दो रनिंग कर्मचारी वरिष्ठ सहायक लोको पायलट रामस्वरूप मीना एवं लोको पायलट शंटिंग श्रीकेश मीना की मेधावी पुत्रियों क्रमशः अनीशा मीना एवं कल्पना मीना को लैपटॉप सुपुर्द किया । ये दोनों ही छात्राएँ एमबीबीएस पाठ्यकम की प्रथम वर्ष छात्रा है। छात्रा/उनके अभिभावक लैपटॉप मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की तथा इसके लिए रेल प्रसाशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश सहित कर्मचारी कल्याण शाखा के सभी कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत