Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एम ए जे राजकीय पीजी कॉलेज डीग में भूगोल प्रायोगिक प्रशिक्षण शिविर स्नातक तृतीय वर्ष ( स्वयंपाठी परीक्षार्थी) का आयोजन 13 मई से

डीग, भरतपुर 09 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

प्राचार्य दिलीप सिंह ने बताया कि एम ए जे राजकीय पीजी कॉलेज डीग के भूगोल स्नातक तृतीय वर्ष के स्वयंपाठी विद्यार्थियों का भूगोल प्रायोगिक प्रशिक्षण शिविर 2024 का आयोजन 13 मई से शुरू होगा। प्रशिक्षण की अवधि 12 दिन होगी । प्रायोगिक प्रशिक्षण शिविर में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है एवं 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा में बैठने के अयोग्य होंगे एवं स्वयं ज़िम्मेदार होंगे। प्रशिक्षण पूर्ण करने पर ही प्रमाण पत्र दिये जाएँगे ।प्रायोगिक प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी को अपना पहचान पत्र( आधार कार्ड), प्रायोगिक प्रशिक्षण शुल्क रसीद साथ लाना आवश्यक है । प्रशिक्षणार्थी अपने बैच एवं पारी आदि की विस्तृत सूचना कॉलेज के सूचना पट्ट से 12 मई को प्राप्त कर सकते है, अतः प्रशिक्षणार्थी विस्तृत सूचना समय समय पर महाविधालय के सूचना पट्ट एवं महाविद्यालय के टेलीग्राम ग्रुप MAJ GOVT COLLEGE, DEEG( GEOGRAPHY) एवं लिंक ( t.me/majdeeg ) से प्राप्त कर सकते है।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत