Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुष्य नक्षत्र पर पिलाया निःशुल्क स्वर्णप्राशन

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां(कोटा संभाग)

बारां, 13 मई। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में सोमवार को पुष्य नक्षत्रीय निःशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. निवेश ने धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ. राजेन्द्र मीणा ने बताया कि राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में 0 से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन करवाया गया। स्वर्णप्राशन बच्चों के मस्तिष्क का विकास होने के साथ ही इम्यूनिटी को बढ़ाने वाला बताया गया है। इसके सेवन से बच्चों में होने वाली मौसमी व सामान्य बीमारियों खांसी, जुखाम टॉन्सिल, उल्टी दस्त आदि से बचा जा सकता है। साथ ही बच्चों की मेधाशक्ति व लम्बाई में वृद्धि होती है। शिविर प्रभारी ने बताया कि स्वर्णप्राशन शिविर में 83 बच्चों ने आयुर्वेद मौखिक टीकाकरण चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लिया। शिविर में डॉ. विनोद नागर, शिवकुमार, निकिता ने सेवाएं दी।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत