भरतपुर 14 मई।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
मानव संसाधन विकास एवं कल्याण संस्थान की का. का. सदस्यों की एक बैठक में (डा0) के0 एन0 तिवारी के विशेष आतिथ्य में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि जो मेधावी छात्र /छात्रायें (ब्राह्मण वर्ग) NEET/JEE की कोचिंग हेतु भरतपुर से बाहर जाना चाहते हैं परन्तु धनाभाव के कारण असमर्थ हैं, उनकी मदद संस्थान द्वारा की जावेगी । इस कार्य हेतु डा0 तिवारी द्वारा उचित व आवश्यक व्यवस्था की जावेगी । इच्छुक व्यक्ति मोबाईल नम्बर 7014148402 पर सम्पर्क करें ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 243