बूंदी (कोटा संभाग), 14 मई|
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
भावी पीढ़ी के बहुआयामी विकास हेतु स्काउट गाइड गतिविधियों का सक्रिय संचालन हो- स्काउट चीफ कमिश्नर
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में सचिव , संयुक्त सचिव संगोष्ठी का आयोजन पेच ग्राउण्ड स्थित स्काउट गाइड मुख्यालय पर हुआ। स्काउट जिला मुख्य आयुक्त सीडीईओ डॉ महावीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई संगोष्ठी में संगठन के सचिव व संयुक्त सचिव स्तरीय पदाधिकारियो ने भाग लेकर स्काउट गाइड के वर्ष 2023-24 आयोजन का मूल्यांकन किया एवं 2024-25 की कार्य योजना का मंथन किया ।
स्काउट परंपरा अनुसार करतल ध्वनि व सेल्यूटिंग के बीच स्काउट प्रार्थना से शुरू हुए वार्षिक संगोष्ठी सत्र को अध्यक्षीय पद से संबोधित करते हुए डॉ महावीर कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग विश्व बंधुत्व की भावना से भावी पीढी को विकास के विभिन्न आयामों से जोड़ती है ऐसे में नई पीढ़ी को बहुआयामी विकास प्रदान करने के लिए उसे स्काउटिंग से जोड़ा जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश प्रदान किए कि स्काउट गाइड कैलेंडर के अनुसार समयबद्ध निर्धारित कार्यक्रमों को, प्रत्येक विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से आयोजित किया जाए एवं उसकी समुचित रूप से रिपोर्टिंग भी की जाए। वर्तमान समय में विद्यार्थी के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास में स्काउटिंग की भूमिका की चर्चा करते हुए शर्मा ने प्रत्येक विद्यालय में सक्रियता से स्काउट गाइड गतिविधियों के संचालन को बेहद आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में जिला ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर पर सक्रिय गतिविधियों के संचालन पर बल दिया जाएगा, जिसका समय-समय पर प्रत्येक स्तर पर मॉनिटरिंग कर विश्लेषण भी किया जाएगा। संगोष्ठी में बोलते हुए संगठन के स्थानीय संघ संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी ने स्काउट गाइड की उपलब्धियों के साथ गत वर्ष के कार्यक्रमों का मूल्यांकन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगामी आयोजन हेतु सुझाव दिए। सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहरडा ने जिले की उपलब्धियों राष्ट्रपति अवार्ड पंजीकरण एवं राज्य मुख्यालय द्वारा आवंटित लक्ष्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अधिकाधिक संख्यात्मक वृद्धि एवं बालक बालिकाओं की गुणात्मक वृद्धि योजना की जानकारी दी। सीओ मधु कुमारी ने गाइड विभाग कार्यक्रमों के साथ कोटामनी शुल्क, स्टीकर राशि, ग्रुप पंजीकरण, योग्यता वृद्धि की जानकारी दी। संयुक्त सचिव गाइड कैप्टन उम्मे हबीबा व राष्ट्रपति पुरस्कृत उमा हाडा ने गाइडिंग विकास योजनाओं की तथा स्थानीय संघ सचिव रामेश्वर बैरवा, मेघराज शर्मा, मुकेश गुर्जर, सह सचिव नीरज कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बूंदी, तालेडा , हिंडोली व देई के स्काउट गाइड आयोजनों का विस्तृत विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्काउट गाइड प्रांगण में आयोजित संगोष्ठी में विभागीय निर्देशानुसार जिला चीफ कमिश्नर शर्मा के निर्देशन में ट्रेनिंग काउंसलर विजिट, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बैठक, स्थानीय संघ रैली आदि जिला स्तरीय कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। संचालन सीओ सुरेंद्र कुमार मेहरडा एवं मधु कुमारी ने आभार प्रकट किया।