Search
Close this search box.

जल महलों के गोपाल सागर तालाब में मछलियां तड़प – तड़पकर मर रही है

डीग, भरतपुर 16 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

अगर संबंधित विभाग ने इस ओर अविलंब ध्यान नहीं दिया तो अनशन करूंगा – गिरीश शर्मा

गिरीश शर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने जल महलों के बैक साइड में बने गोपाल सागर में गर्मी की वजह से हजारों मछलियों ने दम तोड़ दिया है । गोपाल सागर तालाब में कई वार्डों का गटर का पानी आने से व गर्मी होने की वजह से मछलियां तड़प तड़प के मर रही है, नगर परिषद का इस और कोई ध्यान नहीं है । महलों में घूमने आने वाले पर्यटक बदबू के मारे महल देखने से मुंह मोड़ रहे हैं, जबकि पुरातत्व विभाग, सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन ने आंख मूंद रखी है, अगर चारों विभागों ने ध्यान नहीं दिया तो कुंड की स्थिति बद से बतर हो जाएगी । मल मास के महीना में यहां बृज चौरासी परिक्रमा चलती है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस बदबूदार पानी में नहाने के लिए मजबूर हो जाते हैं, यदि इस समस्या की तरफ किसी ने अविलंब ध्यान नहीं दिया तो गोपाल सागर पर अनशन करने के लिए मजबूर हो जाऊंगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत