Search
Close this search box.

गांधीवादी तरीके से नौकरी नहीं मिली तो आंधी-वादी तरीके अपनाए जायेंगे – तपन शर्मा

भरतपुर 18 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

पूर्व विधायक प्रत्याशी इंजी. तपन शर्मा ने गौरव फौजदार की नौकरी ना मिलने पर गौरव के द्वारा भू समाधी लिए जाने की सूचना कलेक्टर कार्यालय में प्रेषित की | गौरतलब है कि गौरव उर्फ़ राधेश्याम जिसके पिताजी सीआरपीएफ – 114 बटालियन में तैनात थे | फील्ड ऑपरेशन रांची से नीमच जाते वक़्त रस्ते में तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई थी | उस वक़्त गौरव की उम्र मात्र तीन माह थी | नियमानुसार गौरव को अठारह वर्ष की आयु पूर्ण होने पर नौकरी मिलना प्रस्तावित था परन्तु चार वर्ष बीत जाने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिल सकी है | इस सिलसिले में इंजी. तपन शर्मा ने बताया कि गौरव की मांग एकदम जायज है और यदि गाँधी वादी तरीकों से कार्य नहीं हुआ तो एक व्यापक स्तर का आन्दोलन खडा किया जायेगा |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत