राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ पहाड़िया की पुण्यतिथि मनाई

डीग, भरतपुर 19 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

जिला खटीक समाज समिति डीग व तहसील खटीक समाज समिति डीग के तत्वाधान में डीग खटीक समाज की धर्मशाला पर खटीक समाज के अनमोल धरोहर, राजनीतिक क्षितिज राजस्थान के प्रथम दलित मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा, बिहार,के पूर्व राज्यपाल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव,स्व जगन्नाथ पहाड़िया की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया । गोष्ठी की अध्यक्षता समाज के वयोवृद्ध व गणमान्य होरी लाल सांखला ने की । इस अवसर पर समाज के मिट्ठू सिंह सांखला, मंगतूराम किराड़,हरनाम सांखला, विनोद कुमार आसीवल, सुनील कुमार किराड़, डालचंद्र किराड़, अशोक कुमार सेजवाल आदि दर्जनों लोगों उपास्थित थे । सभी ने पहाड़ियां की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत