जाट समाज उनके साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं करेगा – प्रताप सिंह महरावर

डीग, भरतपुर 19 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

कुम्हेर नगर पालिका कुम्हेर के नेता प्रतिपक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि प्रताप सिंह महरावर ने रविवार को पत्रिका में छपी राजपरिवार से संबंधित खबर पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यदि अनिरुद्ध सिंह ने महाराजा विश्वेन्द्र सिंह के साथ मारपीट करने व ख़ाना नहीं देने तथा महल से बाहर निकाल देने की हरकत की है तो वह बहुत ही शर्मनाक है । समस्त जाट समाज इसकी कड़े शब्दों से निंदा करता है तथा शीघ्र ही जाट समाज की बड़ी मीटिंग पेंघोर चामड़ मन्दिर पर आयोजित की जावेगी जिसके लिए जाट समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों से बात हो गयी है। प्रताप सिंह महरावर ने कहा है कि जाट समाज का बच्चा बच्चा महाराजा विश्वेन्द्र सिंह के साथ है, उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय व अपमान बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। शीघ्र ही जाट समाज का प्रतिनिधि मंडल महाराजा विश्वेन्द्र सिंह से मिलकर आगामी रणनीति तैयार करेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत