गुढ़ागौड़जी, झुंझुनू 19 मई।
संवाददाता दिनेश जाखड़
कस्बे के चंवरा मोड़ स्थित मूंड भवन में समाजसेवी नौरंगराम मूण्ड की 22 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। आगंतुकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि देकर समाजसेवी मूण्ड की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर रामनिवास मूंड, विजेंद्र मूंड, जगमाल खेदड़, रमेश सोनी, सतवीर, जीवण राम, प्रकाश, अशोक खेदड़, मनोज लांबा, आशीष मूंड, सचिन मूंड, राजा, ऋषभ आदि लोग मौजूद थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 70